Entertainment
परफेक्ट सीन के लिए 7 घंटे तक एक ही जगह बैठी रहीं एक्ट्रेस, 12 घंटे से ज्यादा..
डायरेक्टर ‘संजय लीला भंसाली’ (sanjay leela bhansali) की सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (heeramandi: the diamond bazaar) में नजर आ रही एक्ट्रेस ‘मनीषा कोइराला’ ने इस सीरीज में अपने किरदार में जान फूंक दी है. मल्लिका जान के किरदार के लिए उन्होंने 12-12 घंटों तक शूटिंग की है.