Entertainment
25 साल ईश्वर की खोज में थीं एक्ट्रेस, सालों बाद लौटी भारत – हिंदी
December 06, 2024, 18:46 ISTentertainment NEWS18HINDI
‘तिरंगा’, ‘क्रांतिवीर’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी हिट फिल्मों में दमदार किरदारों में नजर आ चुकीं ममता कुलकर्णी काफी सालों से इंडस्ट्री से दूर थीं. अब 25 साल बाद वह भारत आई हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह कुंभ के मेले के लिए आई हैं. वह 25 साल से ईश्वर की खोज में थीं. फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा जाने का उनका कोई प्लान नहीं है.