Entertainment
सनी देओल संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस, 1 रोल के बाद विदेश से आने लगे रिश्ते

सनी देओल संग साल 2013 में फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ में नजर आ चुकीं अमृता राव की खूबसूरती पर फैंस आज भी फिदा है. सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा फिल्म विवाह में तो उन्होंने रोल निभाया था कि उनके विदेश से रिश्ते आने लगे थे. एक्ट्रेस ने करियर के पीक आरजे अनमोल से शादी रचाकर सुपरस्टार बनने का सुनहरा मौका गंवा दिया था.