Entertainment

शूटिंग में टूट गया एक्ट्रेस का पैर, रिलीज होते ही मूवी निकली ब्लॉकबस्टर, रातोंरात चमक गई हीरोइन की किस्मत – R Madhavan Kangana Ranaut starer Tanu Weds Manu Best Romantic Comedy film shoot on real wedding place accidentally turn blockbuster anand l rai movies

Last Updated:November 12, 2025, 22:29 IST

Bollywood Blockbuster Movie : बॉलीवुड की जिन फिल्मों में मिडिल क्लास की कहानी रही, उससे दर्शकों ने हमेशा अपनापन महसूस किया. 70-80 के दशक में प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई ने इसी वर्ग को ध्यान में रखकर एक से बढ़कर एक मसाला फिल्में बनाई. 2011 में ऐसी ही एक फिल्म आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म का म्यूजिक भी सुपरहिट रहा था. हर शादी-फंक्शन में आज भी इस फिल्म के गाने बजते हैं. सच तो यह है कि फिल्म की पूरी थीम शादी पर थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बेगानी शादी में हीरो-हीरोइन को लेकर पहुंचा डायरेक्टर, बनाई ब्लॉकबस्टर फिल्मआर. माधवन-कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ ने 2011 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 2006 में गैंगस्टर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. 2011 में कंगना रनौत की आर. माधवन के साथ एक ऐसी फिल्म आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. यह फिल्म थी : तनु वेड्स मनु. यह एक कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसका निर्देशन आनंद एल. राय ने किया था. कहानी और स्क्रीनप्ले हिमांशु शर्मा ने लिखा था. फिल्म को विनोद बच्चन और शैलेष आर. सिंह ने प्रोड्यूस किया था.

तनु वेड्स मनु में आर. माधवन, कंगना रनौत के अलावा जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, एजाज खान और स्वरा भास्कर भी नजर आए थे. फिल्म में कंगना रनौत ने एक बिंदास लड़की तनूजा त्रिवेदी का रोल निभाया था. फिल्म की घोषणा कोंकणा सेन शर्मा के साथ की गई थी लेकिन बाद में उनकी जगह कंगना रनौत को फिल्म में लिया गया था. कंगना ने इस रोल को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर निभाया कि दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की.

तनु वेड्स मनु से जुड़ा सबसे मजेदार फैक्ट यह है कि फिल्म के सींस को रियल दिखाने के लिए आनंद एल. राय ने पूरा जोर लगाया था. आर. माधवन और कंगना रनौत को लेकर वो एक शादी में पहुंचे थे. रियल लोकेशन पर शूटिंग की. फिल्म का सब्जेक्ट भी शादी ही था. पंजाब में शूटिंग के दौरान कंगना के पैर में फ्रैक्चर आ गया था. छह माह तक शूटिंग बंद रही थी.

आनंद एल राय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी पहली फिल्म बिल्कुल नहीं चली थी लेकिन मुझे यह समझ आ गया था कि एक डायरेक्टर के तौर पर मैं कुछ अच्छा काम कर सकूंगा. मुझे महसूस हुआ कि मैं अपनी कहानी को एक्टर तक पहुंचा पा रहा हूं. मैंने मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर फिल्में बनाईं. मैं दिल्ली में पलकर बड़ा हुआ हूं. लखनऊ-बनारस-कानपुर जैसे शहरों के मिडिल क्लास को मेरी फिल्में पसंद आईं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘तनु वेड्स मनु में हमने अपने गोल्डन पीरियल एन्ज्वॉय किया. हमने अपने मन का काम किया और दर्शकों ने उसे खूब पसंद किया. मेरे भाई दूरदर्शन का शो ‘इम्तिहान’ डायरेक्ट करते थे. टेलीविजन से मेरी जर्नी सिनेमा के लिए शुरू हुई.’

तनु वेड्स मनु में डॉ. मनु शर्मा का किरदार निभाने वाले आर. माधवन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हिंदी सिनेमा की फिल्मों में ऐसे दिखाया जाता है जैसे प्यार तो सिर्फ विदेशी धरती पर ही होता है. देसी रोमांस तो गायब ही था. ऐसे समय में मैंने तनु वेड्स मनु फिल्म की स्क्रिप्ट चुनी. मैंने मैनेजर से कहा था कि मेरे को देसी प्यार वाली कहानी लेकर आओ. मैं जमशेदपुर में पला-बढ़ा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं प्यार नहीं जानता. संयोग से आनंद एल राय से मुलाकात हुई.’

17 करोड़ के बजट में बनी तनु वेड्स मनु ने वर्ल्डवाइड 56 करोड़ की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म की सफलता से उत्साहित होकर मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स भी बनाया था. सीक्वल को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

November 12, 2025, 20:54 IST

homeentertainment

बेगानी शादी में हीरो-हीरोइन को लेकर पहुंचा डायरेक्टर, बनाई ब्लॉकबस्टर फिल्म

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj