भगवान जगन्नाथ भजन गाते हुए ADM मंच से गिरे और फिर देखते ही देखते…
भुवनेश्वर: ओडिशा के गजपति जिले में एडीएम मंच से गिरे और फिर देखते ही देखते ही जान गंवा बैठे. जिस वक्त यह हादसा हुआ, वह मंच से भगवान जगन्नाथ भजन गा रहे थे. सरकारी अधिकारियों के मिलन कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ. इस पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही थी. एडीएम के गिरने और मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) गिरने के बाद मंच पर बेहोश हो गये और बाद में उनकी मृत्यु हो गयी. अचानक होने वाली मौतें अब भी थम नहीं रही हैं. हाल ही में राजस्थान के दौसा जिले से एक मामला सामने आया था जिसमें दसवीं क्लास में पढ़ने वाला स्टूडेंट स्कूल में चलते-चलते अचानक गिर पड़ा. कुछ देर में उसकी मौत हो गई.
एसडीएम की पहचान गजपति जिले के एडीएम (रेवेन्यू) बीरेंद्र कुमार दास के रूप में हुई है. यह घटना बुधवार शाम में घटी जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गजपति के जिलाधिकारी स्मृति रंजन प्रधान ने कहा, एडीएम भजन गाते हुए अचानक बेहोश होकर गिर गये और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां पता चला कि उनका ब्लड प्रेशर बहुत अधिक है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बरहामपुर एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रधान ने कहा कि वह कुशल प्रशासक थे और पूरा जिला प्रशासन उनकी इस तरह से मौत हो जाने पर सकते में है. दास के रिश्तेदार चंद्रकांत मलिक ने कहा कि चुनाव पूरा हो जाने पर अधिकारियों का मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि जब वह (दास) मंच पर गये और भगवान जगन्नाथ का उड़िया भक्ति गीत गाने लगे तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़े.
एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी संग्राम केशरी पांडा ने कहा, जिलाधिकारी से सूचना मिलने के बाद हमने डॉक्टरों की एक टीम बनायी थी. उन्हें करीब आधी रात को हमारे अस्पताल में लाया गया तब तक उनकी जान चली गयी थी.
उन्होंने बताया कि प्राइमरी जांच से पता चला है कि दिल का तेज दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी. इस बीच मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एडीएम की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक बयान में कहा कि वह समर्पित और जिम्मेदार अधिकारी थे और उन्होंने हमेशा जनसेवा के लिए के लिए काम किया. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)
Tags: Cardiac Arrest, Heart attack, Jagannath mandir, Odisha news
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 18:09 IST