राजस्थान में कई शहरों की हवा जहरीली, पाली में AQI 300 हुई दर्ज, यहां देखें पूरी लिस्ट

जयपुर: कल के मुकाबले आज राजस्थान की हवा में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी आई है. मौसम विभाग के अनुसार, कल को छोड़कर पिछले कुछ दिनों से AQI का ग्राफ बढ़ रहा है. वहीं आज प्रदूषण के आंकड़ों में हल्का उछाल आया है. आज राजस्थान का ऑल ओवर AQI 192 है. हालांकि, यह स्थिति अच्छी नहीं है मौसम विभाग ने इसे काम नुकसानदायक हवा बताया है.
रिपोर्ट के अनुसार आज माउंट आबू, भिवाड़ी, बीकानेर, कोटा, पाली और उदयपुर शहरों की हवा की स्थिति अभी भी बहुत खराब है. प्रदेश में सबसे ज्यादा AQI पाली में 300 दर्ज की गई है. वहीं जयपुर की बात करें तो जयपुर में 186 AQI है, जो ज्यादा अच्छी स्थिति में तो नहीं है, लेकिन इससे कोई अधिक नुकसान नहीं है.
राजस्थान में प्रदूषण के हालात
विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार आज सबसे ज्यादा पाली में 300, भिवाड़ी में 225, बीकानेर में 209, कोटा में 220, उदयपुर में 263, टोंक 175, पुष्कर में 156, जोधपुर में 190, जालौर में 166, जैसलमेर में 160, जयपुर में 186, चित्तौड़गढ़ में 187, भीलवाड़ा में 153 और अलवर में 155 और अजमेर में 183 हवा में प्रदूषण दर्ज किया गया है. इन आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में इन शहरों की AQI स्थिति खराब है.
पाली की सबसे खराब और चूरू की सबसे अच्छी हवा
आज राजस्थान के पाली का AQI सबसे ऊपर है, सुबह यहां 300 AQI आंकी गई है, जो सबसे ज्यादा है. इसके अलावा राजस्थान में चूरू का AQI सबसे कम है, यहां पर आज AQI 136 दर्ज की है. आपको बता दें कि 100 से ज्यादा AQI खराब श्रेणी में मानी जाती है.
जानिए अधिक एक्यूआई से खतरा क्योंमौसम विभाग के अनुसार AQI अधिक होने से बीमार लोगों को समस्याएं आती हैं. इसके अलावा अधिक संवेदनशील लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है. AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी. 100 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 250 से 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है.
Tags: Air Pollution AQI Level
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 10:41 IST