Entertainment

9 करोड़ के घोटाले का लगा आरोप, तो श्रेयस तलपड़े का आया रिएक्शन- ‘दुखद है कि…’

Last Updated:March 28, 2025, 23:00 IST

श्रेयस तलपड़े ने 9 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने आरोपों को पूरी तरह से झूठ और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने चिट फंड घोटाले में शामिल होने से इनकार किया.9 करोड़ के घोटाले का लगा आरोप, तो श्रेयस तलपड़े का आया रिएक्शन- 'दुखद है कि...

श्रेयस तलपड़े ने आरोपों को बेबुनियाद बताया.

हाइलाइट्स

श्रेयस तलपड़े ने 9 करोड़ के घोटाले के आरोपों को झूठा बताया.श्रेयस की टीम ने कहा, उनका कंपनी से कोई संबंध नहीं.श्रेयस ने लोगों से गलत जानकारी न फैलाने की अपील की.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने हाल में उन रिपोर्टों का जवाब दिया है जो उन्हें एक चिट फंड घोटाले से जोड़ रही थीं. उन्होंने इन आरोपों को ‘बेबुनियाद’ बताया है. ‘इकबाल’, ‘गोलमाल’ और ‘पोस्टर बॉयज’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर श्रेयस तलपड़े का नाम एक एफआईआर में आया था, जिसमें धोखाधड़ी के आरोपों का जिक्र है. शिकायत में ‘द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ का जिक्र है.

कंपनी पर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के निवासियों को उनके निवेश को कम समय में दोगुना करने का वादा करके धोखा देने का आरोप है. कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि श्रेयस तलपड़े का इस संगठन से संबंध है. हालांकि, उनकी टीम ने अब एक बयान जारी कर हालात साफ किए हैं. श्रेयस की टीम ने बयान में कहा, ‘यह बहुत दुखद है कि आज की दुनिया में किसी व्यक्ति की मेहनत से कमाई गई इज्जत को बेबुनियाद अफवाहों से नुकसान पहुंचाया जा सकता है. रिपोर्टें जो श्रेयस तलपड़े की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाती हैं, वे पूरी तरह से झूठी, बेबुनियाद हैं.’

Shreyas Talpade scam, Shreyas Talpade fraud allegations, Shreyas Talpade chit fund case, Shreyas Talpade statement, Shreyas Talpade news, Loni Urban Multistate Credit scam, Shreyas Talpade response, Bollywood fraud case, Alok Nath FIR, Welcome to the Jungle cast, Housefull 5 cast, Shreyas Talpade controversy 2024
(फोटो साभार: X@shreyastalpade1)

एक्टर ने आरोपों पर दी सफाईश्रेयस तलपड़े की टीम ने आगे बताया कि उनकी मौजूदगी सिर्फ प्रोफेशनल इवेंट तक सीमित थी. एक पब्लिक फिगर होने के नाते श्रेयस तलपड़े कई अन्य हस्तियों की तरह अनेक कॉर्पोरेट के सालाना इवेंट में आमंत्रित किए जाते हैं. इवेंट में मौजूदगी के अलावा कंपनी के साथ उनका कोई संबंध नहीं है. यह कहने की जरूरत नहीं है कि श्रेयस तलपड़े का किसी भी धोखाधड़ी से कोई संबंध नहीं है.

कानूनी पचड़े में फंसे श्रेयसश्रेयस तलपड़े की टीम ने लोगों से गलत जानकारी न फैलाने की अपील की. बयान में लिखा है, ‘हम सभी से अनुरोध करते हैं कि तथ्यों की जांच करें और गलत जानकारी न फैलाएं और श्रेयस तलपड़े का नाम इन बेबुनियाद अफवाहों से दूर रखें. श्रेयस तलपड़े एक कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं जो अपने सभी कोशिशों में ईमानदारी, सच्चाई और पेशेवर रवैया अपनाना पसंद करते हैं.’ पहली बार नहीं है जब श्रेयस तलपड़े कानूनी जांच के दायरे में आए हैं.

First Published :

March 28, 2025, 23:00 IST

homeentertainment

9 करोड़ के घोटाले का लगा आरोप, तो श्रेयस तलपड़े का आया रिएक्शन- ‘दुखद है कि…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj