3 बच्चों की मां का गजब ‘धंधा’, गर्भ में पालती है अनजान लोगों का भ्रूण, फिर पैदा होते करती है ये काम!
मां बनने का सपना यूं तो हर शादीशुदा महिला या कपल देखता है. ज्यादातर लोगों की इच्छाएं पूरी भी हो जाती हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनका ये सपना पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे में मां-बाप बनने के लिए लोग बेतहासा पैसे खर्च करते हैं, डॉक्टरों को दिखाते हैं. तमाम तरह का मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हैं. बावजूद इसके उनकी गोद सूनी रहती है. कभी किसी महिला में या फिर उसके पति में कोई खामी रह जाती है, जिससे मां बन पाना मुश्किल होता है. इसके अलावा भी कई अलग-अलग मेडिकल वजह हो सकते हैं. ऐसे में लोग सरोगेसी का सहारा लेते हैं. लेकिन सरोगेसी से बच्चा पैदा करने वाली महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जिसका नाम येसेनिया लैटोरे (Yessenia Latorre) है.
यूं तो येसेनिया 3 बच्चों की मां हैं, लेकिन वे कई बार सरोगेट मदर भी बन चुकी हैं. वे उन अनजान महिलाओं को मां बनने का सुख देती हैं, जो खुद बच्चे पैदा नहीं कर सकतीं. इसके लिए वे अनजान मर्दों के भ्रूण को 9 महीने तक अपने गर्भ में पालती हैं. इसके बाद बच्चा पैदा होते ही उनके असली पैरेंट्स को सौंप देती हैं. बदले में उन्हें गर्भावस्था के दौरान हर घंटे का लगभग 300 रुपए ही मिलता है. लेकिन वो इस बात से खुश हैं कि उनकी वजह से किसी दूसरे की गोद में बच्चा खिलखिलाता है. हालांकि, लोग कई बार येसेनिया पर तंज कसते हैं और इसकी तुलना ‘धंधे’ यानी बिजनेस से करते हैं. लोगों को लगता है कि चंद पैसों में येसेनिया बच्चों को बेच देती हैं. जबकि येसेनिया ऐसा नहीं मानतीं. हाल ही में येसेनिया ने सरोगेट बनने के पीछे की असली वजह को दुनिया के सामने बताया.
यूट्यूब चैनल ट्रूली (Truly) से बातचीत करते हुए येसेनिया ने कहा कि मुझ पर अपने बच्चों को बेचने का आरोप लगाया गया. जबकि मैं सिर्फ सरोगेसी से मां बनती हूं. मुझे बदले में लगभग 42 लाख रुपए मिलते हैं. लेकिन लोगों को जैसे ही इस बारे में पता चला, ऑनलाइन इतने ज्यादा लोगों ने नफरत से भरी बातें की, जिससे मैं दुखी हो गई. बता दें कि येसेनिया के स्वयं तीन लड़के हैं, टायसन (6 वर्ष), ट्रे (5 वर्ष) और तामिर (8 सप्ताह का). उन्होंने बताया कि मेरा गर्भपात हो गया और इसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. इसके चलते मुझे सरोगेसी की ओर रुख करना पड़ा, ताकि मैं अन्य लोगों को बच्चे पैदा करने में मदद कर सकूं. अक्सर वे महिलाओं के एग्स को अपने गर्भ में पालती हैं. येसेनिया कहा कि मैंने अपने बच्चों को भी बताया कि मेरे गर्भ में एक बच्चा है, लेकिन वो मेरा नहीं है. बाद में मैंने उन्हें गर्भ में पल रहे शिशु के माता-पिता से भी मिलवाया.
येसेनिया जब पहली बार सरोगेसी से मां बनीं, तो इस बारे में उन्होंने ऑनलाइन बताने का फैसला किया, ताकि इस अनुभव से गुजर रहे अन्य लोगों को मदद मिल सके. लेकिन लोगों ने इसे बहुत गलत तरीके से लिया और भद्दे-भद्दे कमेंट्स करने लगे.कई लोग दावा करते हैं कि उसने आसानी से पैसे कमाने के लिए ‘अपना शरीर किराए पर दे दिया’. लेकिन उसने खुलासा किया कि उसने ऐसा अमीर बनने के लिए नहीं किया, खासकर तब जब वह प्रति घंटे सिर्फ 3 पाउंड (लगभग 300 रुपए) कमाती थी. हालांकि, लोगों को ऐसा लगता था कि मुझे सरोगेट मदर बनने के बदले 1 करोड़ रुपए मिलते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. कुल 40 लाख तक ही मिलते हैं. साथ ही 5-10 लाख खुद का खयाल रखने का मिल जाता है. येसेनिया ने कहा कि लोग जो भी सोचना है, सोचें, लेकिन मुझे इस बात में खुशी होती है, जब मैं सरोगेसी से जन्में बच्चों को उनके मां-बाप को सौंपती हूं और उनकी खुशी देखती हूं.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 08:51 IST