खाटूश्याम मंदिर के पास हर्ष पर्वत पर बना है प्राचीन शिव मंदिर, भगवान की पंचमुखी मूर्ति है यहां स्थापित

Last Updated:April 01, 2025, 09:11 IST
अगर आप खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो आज हम उनके पास की ही बेहद प्राचीन जगह के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो काफी प्रसिद्ध है. यहां पर विश्व की एकमात्र पंचमुखी भगवान शिव की प्राचीन मूर्ति स्थाप…और पढ़ेंX
हर्ष पर्वत पर स्थित पंचमुखी शिवलिंग
हाइलाइट्स
खाटूश्याम मंदिर के पास हर्ष पर्वत पर प्राचीन शिव मंदिर हैयहां विश्व की एकमात्र पंचमुखी भगवान शिव की मूर्ति हैऔरंगजेब ने इस मंदिर को तहस-नहस किया था
सीकर. अगर आप विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, तो आज हम आपको खाटूश्याम जी के पास एक ऐसी प्राचीन जगह के बारे में बताएंगे जो विश्व की एकमात्र जगह है. यह बेहद प्रचीन है. यहां शिवरात्रि के समय भारी भीड़ रहती है. बता दें, यह जगह हर्ष पर्वत पर मौजूद है, इस पर्वत की ऊंचाई लगभग 3100 फीट है. यह प्रदेश में माउंट आबू के बाद दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत माना जाता है. यहां पर विश्व की एकमात्र पंचमुखी भगवान शिव की प्राचीन मूर्ति स्थापित है.
आरंगजेब ने मंदिर को किया था तहस- नहसआपको बता दें, खाटूश्याम जी के दर्शन करने के बाद हजारों भक्त हर्ष पर्वत पर स्थित भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति के दर्शन के लिए आते हैं. भगवान शिव की यह मूर्ति बहुत दुर्लभ मानी जाती है. मंदिर पुजारियों के अनुसार यह राजस्थान की एकमात्र व सबसे प्राचीन शिव प्रतिमा है. हर्ष पर्वत पर मौजूद शिव मंदिर की विशालता और आकर्षक शैली के कारण औरंगजेब ने इस मंदिर को तहस-नहस किया था. आज भी औरंगजेब की सेना के द्वारा तहस-नहस किए गए इस मंदिर के प्रमाण यहां पर देखे जा सकते हैं. धार्मिक पर्यटन के अलावा यह ऐतिहासिक स्थान भी है.
आज भी होता है अभिषेकमंदिर के पुजारी विजय सिंह ने बताया, कि हर्ष पहाड़ी पर मौजूद प्राचीन पंचमुखी शिव की प्रतिमा की पूजा अर्चना अब भी लगातार जारी है. जाट समाज के पूनियां गोत्र की धोक आज भी इसी मंदिर में लगती है. सावन व शिवरात्रि पर मूर्ति का अभिषेक भी किया जाता है. शिवरात्रि के समय 3100 फीट की ऊंचाई पर बने इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती है. इस प्राचीन शिवलिंग के पास ही ऊंचाई पर एक और शिव मंदिर मौजूद है यहां पर सफेद शिवलिंग स्थापित है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 09:11 IST
homedharm
खाटूश्याम मंदिर के पास है ये प्राचीन शिव मंदिर, इस बात से बेहद खास है जगह
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.