ईंट का जवाब पत्थर से… टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज में रहा बाहर.. सुपर 8 में काट रहा भौकाल
हाइलाइट्स
कुलदीप इस विश्व कप के 2 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं विंडीज की स्लो पिचें कुलदीप की बॉलिंग की मुफीद हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में गदर काट रहे हैं. कुलदीप को अमेरिका में खेले गए विश्व कप के ग्रुप मुकाबलों में मौका नहीं मिला. विंडीज में जारी सुपर 8 के शुरुआती दो मैचों में कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. ईंट का जवाब पत्थर से देने में यकीन रखने वाले कुलदीप यादव के लिए विंडीज की पिचें शानदार है जहां उन्हें लगातार सफलता मिल रही है. कुलदीप पिछले एक साल से अधिक समय से सभी प्रारूपों में भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे हैं.
वेस्टइंडीज की स्पिनरों की मददगार पिचों पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) काफी प्रभावी साबित हो रहे हैं. उन्होंने दो मैचों में 5 विकेट लिए हैं. जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को मिले 3 विकेट शामिल है. कुलदीप की सफलता का एक कारण उनकी गेंदबाजी में आक्रामकता भी है. उन्होंने कहा कि वह अपनी लैंग्थ से कभी समझौता नहीं करते. उन्होंने कहा ,‘दुनिया के किसी भी स्पिनर के लिए लैंग्थ काफी मायने रखती है. इस प्रारूप में तो आपको यह भांपना ही होता है कि बल्लेबाज क्या करने की सोच रहा है. इसके लिए काफी आक्रामक होना पड़ा है. मुझे आईपीएल में भी इससे मदद मिली और अब टी20 विश्व कप में भी.’
IND vs AUS: टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री चाहेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का बंध सकता है बोरिया बिस्तर
… तब मुंबई में पूरी रात नहीं सो सका, आज भी ऐसा ही होगा… ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगान कप्तान ने कही दिल की बात
‘मैं अमेरिका में 12वां खिलाड़ी था’अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को उन्हें सबसे कठिन परीक्षा से गुजरना है. यह पूछने पर कि बल्लेबाज जब चौके छक्के लगाने की फिराक में होते हैं, वह अपनी रणनीति पर कैसे अडिग रह पाते हैं, उन्होंने कहा ,‘जब सामने वाली टीम को प्रति ओवर 10 या 12 रन चाहिए. और बल्लेबाज आपकी गेंदों की धुनाई करने को आतुर हों तो सिर्फ लैंग्थ बनाए रखना जरूरी है.’ बकौल कुलदीप ,‘जब वह आप पर हमले की कोशिश करें तो आपके पास रणनीति होनी चाहिए. ऐसे में विकेट लेने की संभावना अधिक होती है.’
ड्रिंक्स लेकर जाना खेलने जैसा ही था: कुलदीपकुलदीप ने संकेत दिया कि उन्हें वेस्टइंडीज में टीम संयोजन की जानकारी दी. उन्होंने कहा ,‘मैं अमेरिका में नहीं खेला. मैं वहां 12वां खिलाड़ी था और ड्रिंक्स लेकर जा रहा था. यह खेलने जैसा ही था. मैने वहां गेंदबाजी नहीं की लेकिन करना चाहता था. वहां विकेट ऑस्ट्रेलिया की तरह था. मैंने यहां 2017 में टी20 और वनडे में पदार्पण किया और मुझे हालात का पता था. स्पिनर के लिए यहां गेंदबाजी करना अच्छा अनुभव है.’ भारतीय टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है. टीम इंडिया को अपने आखिरी सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया से सोमवार को भिड़ना है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए करो मरो वाला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को हारकर विश्व कप से बाहर हो सकती है.
Tags: Icc T20 world cup, Kuldeep Yadav
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 18:38 IST