National

सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, किश्तवाड़ में मारा गया जैश का कमांडर सैफुल्लाह

Last Updated:April 11, 2025, 23:48 IST

Kishtwar Operation: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. इसमें जैश का कमांडर सैफुल्लाह अपने दो साथियों के साथ मारा गया है. पुलिस ने चार आतंकियों पर इनाम रखा था.सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, किश्तवाड़ में मारा गया जैश का कमांडर सैफुल्लाह

जैश का कमांडर सैफुल्लाह अपने दो साथियों के साथ मारा गया है. (फोटो NW18)

हाइलाइट्स

किश्तवाड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया.9 अप्रैल से जारी सर्च अभियान में मुठभेड़ हुई.सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता.

किश्तवाड़: जम्मू कश्मीर से एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के जवानों ने किश्तवाड़ में 3 आतंकी मार गिराया है. इसमें जैश का कमांडर सैफुल्लाह अपने दो साथियों के साथ मारा गया है. पुलिस ने चार आतंकियों पर इनाम रखा था. पिछले डेढ़ महीने से चार आतंकियों को किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में देखा गया था जिसके बाद पुलिस ने इन पर इनाम राशि रखी थी.

इस बीच जम्मू क्षेत्र में एक और मुठभेड़ शुरू होने की खबर आई है. अखनूर के केरी बट्टल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है. सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से खबर है कि अखनूर में हुई घटना में एक JCO और एक अन्य कर्मी बुरी तरह घायल हुए हैं. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है…

दोनों ओर से जमकर गोलियां चलीं. इसी गोलीबाड़ी में 3 आतंकवादी मारे गए. बता दें कि सेना की ओर से 9 अप्रैल से किश्तवाड़ के छत्रू जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को भी मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को चारों ओर से घेर लिया है. जब सेना के जवान तलाशी रहे थे इसी दौरान आतंकियों ने अचानक से जवानों पर गोलीबारी कर दी.


जैश का कमांडर सैफुल्लाह अपने दो साथियों के साथ मारा गया है.

Based on specific intelligence, a joint search and destroy operation along with J&K Police was launched on 9th April in Chhatru forest Kishtwar. Contact was established late evening on the same day. The terrorists were effectively engaged and firefight ensued. One terrorist has… pic.twitter.com/5rtt1QDGJS

— ANI (@ANI) April 11, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj