सरकारी दफ्तर के पीछे गड्ढे से आ रही थी आवाजें, सुनकर उड़े बाबुओं के होश, झांकते ही कांपा कलेजा!

भारत में हर कोई सरकारी बाबू बनना चाहता है. इसकी वजह साफ़ है. सरकारी नौकरी पाते ही लोग अपनी लाइफ सेट मानने लगते हैं. सरकारी नौकरी में कई फायदे हैं. जहां इसमें जॉब की सुरक्षा हो जाती है, वहीं इन नौकरियों के दौरान अगर कोई हादसा हो जाए, तो कर्मचारी के घरवालों का भी ध्यान रखा जाता है. लेकिन भीलवाड़ा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के ऑफिस में काम करना अपनी जान को खतरे में डालने से कम नहीं है.
सुखाडिया सर्कल के पास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का ऑफिस बना है. इसके कैंपस में एक गड्ढा है. इसमें पानी जमा किया जाता है. पिछले कुछ दिनों से पानी की इस हौद से आवाजें आ रही थी. मंगलवार को कुछ लोगों को इस हौद में एक नहीं, बल्कि कई सांप नजर आए. जब स्नेक रेस्क्यू टीम इसके पास पहुंची तो वो भी हैरान हो गई. पानी का ये हौद कई खतरनाक और जहरीले सांपों का घर बन चुका था.
एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशनपरिसर में बने इस पानी के हौद में एक साथ तीन प्रजातियों के सांप रह रह थे. रेस्क्यू टीम ने अंदर से चार सांपों को बाहर निकाला. इन्हें निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई कर्मचारी भी वहीं मौजूद थे. इनमें से दो सांप जहरीले थे. अगर ये हौद से निकलकर ऑफिस तक आ जाते, तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी.
बेहद अजीब थी स्थितिस्नेक रेस्क्यू टीम खुद भी पानी के हौद में इन सांपों को देखकर हैरान थी. दरअसल, ये सांप तीन अलग प्रजाति के थे. इसमें दो इंडियन रेट स्नेक थे जबकि एक काला कोबरा और एक कॉमन करेत सांप था. ये प्रजातियां एक साथ नहीं रहती हैं. ऐसे में इनका एक ही जगह से मिलना स्नेक कैचर्स को भी हैरान कर गया. टीम ने सभी सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.
Tags: Ajab Gajab, Cobra snake, Khabre jara hatke, Shocking news, Snake Rescue, Snake rescue team
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 12:20 IST