अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है… एमएस धोनी का फेवरेट बॉलर कौन? नाम किया उजागर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फेवरेट गेंदबाज का नाम उजागर कर दिया है. धोनी ने हालांकि अपने पसंदीदा बल्लेबाज के बारे में नहीं बताया. उनसे जब विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने इससे साफ मना कर दिया. धोनी ने अपने पसंदीदा गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह को चुना, जिन्होंने टीम इंडिया की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप जीत में बुमराह ने गजब की गेंदबाजी की. टीम को जब भी विकेट की जरूरत महसूस हुई, कप्तान ने इस गेंदबाज पर भरोसा जताया और बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से अपने लीडर हमेशा खुश किया.
एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा ,‘मेरा पसंदीदा गेंदबाज चुनना आसान है क्योंकि वह बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं. बल्लेबाज चुनना कठिन है क्योंकि इतने सारे अच्छे बल्लेबाज हैं. इसके मायने यह नहीं है कि हमारे गेंदबाज अच्छे नहीं हैं.बल्लेबाजों में से एक को चुनना कठिन है. मैं किसी एक को नहीं चुनना चाहता. उम्मीद है कि वे सभी रन बनाते रहेंगे.’
स्वप्निल हमें आप पर गर्व है… पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाले शूटर के प्रदर्शन से झूम उठीं नीता अंबानी
Paris Olympics Chirag-Satwik Badminton Quarter Final LIVE: चिराग-सात्विक का क्वार्टर फाइनल मैच शुरू
” I am grateful for my fans, they defend me ” – MS Dhoni. ❤️#MSDhoni @MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/YfWcxZ8UI7
— Dhoni Army TN™ (@DhoniArmyTN) August 1, 2024