भारत-पाक तनाव के बीच जोधपुर अलर्ट मोड पर, ड्रोन व आतिशबाजी पर प्रतिबंध, 2 माह तक लागू रहेगा

Last Updated:May 10, 2025, 07:48 IST
Jodhpur News: भारत-पाक तनाव के बीच जोधपुर में ड्रोन, यूएवी, हॉट एयर बैलून और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा. पुलिस उपायुक्त अमित जैन ने आदेश जारी कर 9 मई से दो माह तक निषेधाज्ञा लागू की.
2 महीने तक ड्रोन, हॉट एयर बैलून और आतिशबाजी पर बैन
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच जोधपुर अलर्ट मोड पर है. ऐसी स्थिति में पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में ड्रोन कैमरा, यूएवी, हॉट एयर बैलून उड़ाने और इनके उपयोग के साथ-साथ आतिशबाजी के क्रय-विक्रय व उपयोग में लेने पर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं यातायात, जोधपुर अमित जैन ने आदेश जारी कर वर्तमान परिस्थिति में लोक शांति, आंतरिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जोधपुर आयुक्तालय के सम्पूर्ण क्षेत्र में निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है.
आदेश के तहत बिना सक्षम स्वीकृति के किसी भी प्रकार के यूएवी, ड्रोन कैमरा, हॉट एयर बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध के लिए निषेधाज्ञा लागू की है. यह निषेधाज्ञा केन्द्र सरकार के सैन्य/अर्द्धसैनिक बलों व राज्य सरकार के पुलिस विभाग की ओर से सामरिक महत्त्व की गतिविधियों के संचालन पर लागू नहीं होगी.
9 मई आगामी दो माह की अवधि तक प्रभावी रहेगाइसके साथ ही किसी भी प्रकार के पटाखों/आतिशबाजी के क्रय, विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगया गया है. यह आदेश सम्पूर्ण जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से लागू होगा. पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं यातायात, जोधपुर अमित जैन ने बताया, इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत नियमानुसार दंडित करने की कार्यवाही की जाएगी.यह आदेश शुक्रवार, 9 मई आगामी दो माह की अवधि तक प्रभावी रहेगा.
ड्रोन संचालको को आज ही ड्रोन नजदीकी थानों में जमा करवाने होंगेपुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं यातायात, जोधपुर अमित जैन ने बताया, इस आदेश के तहत जोधपुर आयुक्तालय के सभी ड्रोन संचालकों/धारकों को निर्देशित किया जाता है. उनके द्वारा धारित ड्रोन को तत्काल प्रभाव से संबंधित/निकटतम पुलिस थानों में शनिवार को ही जमा करवाना सुनिश्चित करें. यदि किसी संचालक/धारक के द्वारा ड्रोन जमा नहीं करवाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
भारत-पाक तनाव के बीच जोधपुर अलर्ट मोड पर, ड्रोन व आतिशबाजी पर प्रतिबंध