जयपुर पुलिस ने निकाली बदमाशों की शोभायात्रा :इंस्टाग्राम पर दोस्ती,फिर किया महिला को ब्लैकमेल, घर में घुसकर किडनैप की दी धमकी

निराला समाज जयपुर।

बिंदायका थाना पुलिस ने चार बदमाशों का पैदल जुलूस निकाला।
जयपुर पुलिस ने महिला को ब्लैकमेल कर किडनैप करने की धमकी देने वाले चार बदमाशों को अरेस्ट किया है। बिंदायका थाना पुलिस ने मौका-नक्शा तस्दीक के दौरान पैदल घुमाकर बदमाशों का जुलूस निकाला। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बदमाश गहने-कैश की देने की मांग को लेकर धमका रहे थे। गिरफ्तार चारों बदमाशों को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

SHO (बिंदायका) भजनलाल ने बताया- मामले में फुलेरा के माल्यावास गांव निवासी विक्रम बलाई (23) पुत्र सुवालाल, मानसरोवर के मान्यावास मोहरू नगर निवासी विजय गोठनीवाल (23) पुत्र रामजीलाल बलाई, नागौर के परबतसर के खानपुर हाल जयपुर के श्याम नगर वर्धमान नगर निवासी संजय वर्मा उर्फ संजू (20) पुत्र कालूराम बलाई, परबतसर के खानपुर राजपूतों का मोहल्ला निवासी लक्ष्मण राजपूत उर्फ लक्की (19) पुत्र मूल सिंह को गिरफतार किया है। चारों बदमाशों को पुलिस ने दबिश देकर उनके घरों से पकड़ा है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बिंदायका थाना पुलिस ने चार बदमाशों का पैदल जुलूस निकाला।
ब्लैकमेल कर गहने ऐंठे
SHO भजनलाल ने बताया- बिंदायका निवासी 25 साल की महिला ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। करीब सालभर पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती विक्रम बलाई से हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी। आरोपी विक्रम ने बातचीत के दौरान एक वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली। उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेल कर उससे सोने का टीका ऐंठ लिया। उसके बाद रुपयों की डिमांड करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने पति को आपबीती सुनाई। पति के समझाने पर आरोपी ने उसे भी धमकी दी। पिछले 3-4 दिन पहले आरोपी विक्रम अपने साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंच गया। रुपए नहीं देने पर किडनैप करने की धमकी दी। पीड़िता के परिजनों के शोर मचाने पर चारों बदमाश भाग निकले।

चारों बदमाश लड़खड़ाकर कर सड़क पर चलते रहे।
मौका-नक्शा के दौरान पैदल घुमाया
पुलिस ने जांच के बाद तुरंत कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी। उनके घर पर दबिश देकर चारों बदमाशों को अरेस्ट किया गया। घटनास्थल का जायजा और मौका-नक्शा बनाने के लिए चारों बदमाशों को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जवानों ने चारों आरोपियों का हाथ पकड़कर मैन रोड पर पैदल जुलूस निकालते हुए थाने लेकर आए। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए।