रोज सुबह 7 बजे मंदिर आता है भालू, सीता मैया का है पक्का भक्त, समय का है बिल्कुल पाबंद

आपने आज तक कई भक्तों को देखा होगा. सावन के महीने में आपने शिव के कई भक्त देखे होंगे. कई भारी-भारी कांवड़ उठाकर यात्रा करते नजर आ रहे हैं. इस बीच राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित सीता माता मंदिर में आने वाले एक भक्त की भी काफी चर्चा हो रही है. इस मंदिर में हर दिन सुबह सात बजे एक ख़ास भक्त आता है. ये भक्त कोई और नहीं, बल्कि एक जंगली भालू है. भालू को देखकर वहां अफरा-तफरी मच जाती है. हर दिन उसे भगाया जाता है लेकिन भालू बार-बार वहां आ जाता है.
आज सुबह भी मंदिर परिसर के नजदीक एक भालू आ गया जिससे वहां हड़कंप मच गया. मंदिर परिसर के पास भालू के आने से मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं का रास्ता बाधित हो गया. भालू मन्दिर की सीढियों के पास बैठा नजर आया. जैसे ही भालू के आने की खबर मंदिर में मौजूद लोगों को हुई, वो मंदिर के अंदर ही रह गए. वहीं पहाड़ी के नीचे से मंदिर में जाने वाले लोग भी नीचे ही खड़े रह गए. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वो मौके पर आ गए. लेकिन भालू को पकड़ नहीं पाए.
मच गई अफरा-तफरीजानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू की ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग शुरू कर दी. रणथंभौर के फलोदी रेंजर विष्णु गुप्ता ने बताया कि रणथंभौर के नीमली क्षेत्र स्थित सीता माता मंदिर के नजदीक एक भालू के आने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने भालू की मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग शुरू कर दी. इस दौरान एतिहात के तौर पर वन विभाग की टीम ने सीता माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया, जिसके चलते मंदिर में करीब पौन घंटे तक श्रद्धालुओं का आवागमन बंद रहा.
भाग गया जंगल मेंवन विभाग के अधिकारीयों के आने के बाद भालू ने जंगल का रुख कर लिया. लेकिन कुछ ही देर फिर में भालू वापस वही लौट आया, जिसके चलते वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया. इसके बाद वन विभाग की टीम भालू पर नजर रखे हुए हैं. अधिकारीयों ने कहा कि अगर भालू फिर से जंगल की तरफ नही गया तो उसका रेस्क्यू किया जाएगा. टीम लगातार मंदिर में बनी हुई है ताकि श्रद्धालुओ को परेशानी और खतरा ना हो. जानकारी मिलने तक वन विभाग की टीम रेस्क्यू टीम के साथ मौजूद थी.
Tags: Ajab Gajab news, Hindu Temple, Khabre jara hatke, Sawai madhopur news, Unique news
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 14:17 IST