भालू निकाल रहा था शहद…..तभी पेड़ पर फंस गया उसका हाथ…बेचारा मदद के लिए लगा चिल्लाने, देखें वीडियो

Last Updated:April 10, 2025, 09:05 IST
Sirohi News: माउंट आबू के ओरिया नाके के पास जंगल में एक भालू पेड़ के खोल में से शहद निकालते समय फंस गया. भालू का हाथ पेड़ में फंसने से वह चिल्लाने लगा, जिसके बाद उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.X
पेड़ पर फंसा भालू
हाइलाइट्स
भालू का हाथ पेड़ पर फंसने से ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दीवन विभाग ने जेसीबी की मदद से भालू को रेस्क्यू कियारेस्क्यू के बाद भालू जंगल की तरफ भाग गया
सिरोही: हिल स्टेशन माउंट आबू और आसपास के इलाकों में वन्यजीवों की हलचल बढ़ने लगी है. अक्सर यहां जंगली जानवर आते जाते देखे जाते हैं. इसी क्रम में एक बार फिर जंगली जानवर के आने की घटना सामने आई है. दरअसल माउंट आबू के ओरिया नाके के पास जंगल में एक भालू पेड़ के खोल में से शहद निकालते समय फंस गया. भालू का हाथ पेड़ में फंसने से उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और वन विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने जेसीबी मंगवाई. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को रेस्क्यू किया गया.
वन विभाग की टीम ने दी जानकारीवन विभाग के अनुसार ओरिया नाके के पास मंगलवार को ग्रामीणों से सूचना मिली, कि एक भालू पलाश के पेड़ के खोल में फंस गया है. जिस पर डीएफओ शुभम जैन के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह, ओरिया चौकी प्रभारी शेर सिंह मौके पर पहुंचे. विभागीय टीम ने भालू के पास जाकर देखा, तो किसी व्यक्ति पर हमला करने का खतरा बना हुआ था. इसलिए विभागीय टीम की ओर से भालू के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए जेसीबी का इस्तेमाल करने का फैसला लेते हुए सावधानी के साथ भालू के फंसे हुए हाथ को पेड़ से बाहर निकाला गया. जैसे ही भालू का बाथ पेड़ से बाहर निकला, वह तुंरत जंगल की तरफ भाग गया. जिसके बाद विभागीय टीम ने राहत की सांस ली.
ड्रोन से लिया गया भालू के आसपास का जायजाजिस जगह ये भालू पेड़ में फंसा था, वहां आसपास वन्यजीवों की ज्यादा आवाजाही रहती है. ऐसे में ड्रोन कैमरे की मदद से आसपास की लोकेशन का जायजा लिया गया. भालू का आगे का हाथ पेड़ में फंसा था. इसलिए भालू के पास जेसीबी को ले जाकर भालू को नीचे से ऊपर उठाया गया. जिससे पेड़ के खोल से भालू का हाथ निकल गया और दो अन्य भालुओं के साथ वह भालू भाग गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन रक्षक रमेश कुमार, देवी सिंह, सोम सिंह, हिम्मत सिंह और केसरसिंह ने अहम भूमिका निभाई.
आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ता मूवमेंट चिंता का विषयमाउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी से भालू और लेपर्ड जैसे खतरनाक जानवरों का शहर और आसपास के गांवों में मूवमेंट बढ़ रहा है. आबादी क्षेत्र में आ रहे वन्यजीवों से आमजन में चिंता बढ़ गई है. पिछले एक पखवाड़े में भालुओं के हमले की 2 घटनाएं हो चुकी है. ऐसे में लोगों की मांग है, कि वन्यजीवों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए विभाग को जरूरी कदम उठाने चाहिए.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 09:05 IST
homerajasthan
भालू निकाल रहा था शहद, तभी पेड़ पर फंस गया उसका हाथ, ऐसे मांगी मदद