सुंदर लड़की का हर बार टूट जाता था रिश्ता, शादी नहीं होने से परेशान थे घरवाले, 2 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 13:54 IST
Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में एक सुंदर लड़की के घरवाले उसकी शादी नहीं होने से परेशान थे. उसकी शादी बार-बार टूट जा रही थी, ऐसा होते-होते लगातार दो साल गुजर गए, उसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. (सांकेतिक तस्वीर AI)
हाइलाइट्स
लड़की ने ब्लैकमेलिंग का खुलासा किया.आरोपी ने नशीला पदार्थ देकर आपत्तिजनक फोटो ली.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
अलवरः राजस्थान के अलवर जिले से हैरान करने वाली सामने आई है. यहां एक सुंदर लड़की में सारे गुण थे वाबजूद इसके उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. लड़के उसे पसंद कर लेते, लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर देते. लगातार दो सालों से रिश्ता तय नहीं हो पा रहा था, इसको लेकर लड़की का परिवार बेहद परेशान था. फिर एक दिन लड़की ने ऐसी सच्चाई बताई जिसे सुनकर हरकोई हैरान रह गया. घरवाले तुरंत उसे पुलिस थाने लेकर जा पहुंचे.
अलवर जिले के राजगढ़ थाने में एक पीड़िता ने अपने साथ ज्यादती करने का मामला दर्ज करवाया है. उसने शिकायत की है कि करीब 2 साल पहले 24 फरवरी 2023 को एक व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया. दोनों साथ में एक होटल पर बैठे थे. उक्त व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया. जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई. होश आने पर देखा की पीड़िता आपत्तिजनक हालत में थी और उसके साथ गलत काम भी हुआ था. उक्त व्यक्ति ने पीड़िता फोटो और वीडियो बना ली.
उसी समय से आरोपी उसे आए दिन परेशान करने लगा. पीड़िता का रिश्ता एक गांव में हुआ और गोद भराई भी हुई थी. इस पर आरोपी ने उसका रिश्ता जहां हुआ था वहां आपत्तिजनक फोटो भेज दी. जिससे उसका रिश्ता टूट गया. दूसरी बार भी रिश्ता हुआ, जहां उसने पीड़िता की अश्लील फोटो भेज दी. जिससे दूसरी बार भी उसका रिश्ता टूट गया. उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए करीब तीन लाख रूपए हड़प लिए.
पीड़िता का आरोप है कि अब बदमाश युवक उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रूपए की डिमांड कर रहा है. पीड़िता से कहता मुझे 10 लाख रूपए दे वरना मैं तेरा रिश्ता नहीं होने दूंगा और तेरी मौजूदा अश्लील फोटो मेरे पास हैं उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर तुझे बदनाम कर दूंगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 13:53 IST
homerajasthan
सुंदर लड़की का हर बार टूट जाता था रिश्ता, शादी नहीं होने से परेशान थे घरवाले