Love Story : ट्रैक्टर से शुरू हुई प्यार की खूससूरत कहानी, अंजाम तक भी पहुंच गई, फिर आ गया ये खतरनाक ट्विस्ट

Last Updated:April 03, 2025, 09:12 IST
Churu News : चूरू जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. इस प्रेमी कहानी में प्यार, इमोशन, शादी और धमकियां सब शामिल है. जानें यह प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई और फिर इसमें क्या-क्या मोड़ आए.
प्रेमी जोड़ा मदद की गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंचा है.
हाइलाइट्स
चूरू में अनोखी प्रेम कहानी सामने आई.लड़की के परिवार ने प्रेमी जोड़े को धमकियां दीं.प्रेमी जोड़ा पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद कर रहा है.
चूरू. चूरू जिले में एक बार फिर से एक नई प्रेम कहानी सामने आई है. यह प्रेम कहानी खेत से शुरू हुई. उसके बाद यह लव मैरिज के अंजाम तक पहुंच भी गई. लेकिन बाद में इस प्रेम कहानी में खतरनाक मोड़ आ गया. लव मैरिज का पता चलते ही लड़की के परिवार वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने प्रेमी कपल को जान से मार डालने की धमकी दे डाली. इससे प्रेमी जोड़े की जान सांसत में आ गई. अब यह प्रेम कहानी पुलिस तक पहुंच गई है. प्रेमी जोड़े को उम्मीद है कि पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाएगी.
इस प्रेम कहानी की नायिका 20 साल की मोनिका ढाका ने बताया कि 2 साल पहले बीकानेर जिले के सोनियासर गांव का चेतनराम गोदारा ट्रैक्टर के साथ गेहूं निकालने के लिए थ्रेसर मशीन लेकर उसके घर आया था. चेतनराम को देखते ही उसे उससे प्यार हो गया था. वह उस समय उसे कुछ कह नहीं पाई लेकिन उसने अपने मोबाइल नंबर उसके ट्रैक्टर पर लिख दिए और बात करने का इशारा कर दिया था. उसके बाद उनकी मोबाइल पर बातें होने लगी. धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा.
परिवार वालों ने कर दिया था रिश्ते से इनकारसांडवा इलाके सड्डु छोटी गांव की मोनिका पांचवीं तक ही पढ़ी लिखी है. लेकिन उसने प्यार की पढ़ाई पूरी कर रखी है. वह अपने घर पर रहकर खेती-बाड़ी में पिता का हाथ बंटाती है. मोनिका ने करीब 6 महीने पहले अपने घर पर चेतनराम के बारे में बता दिया. लेकिन घरवालों ने यह कहते हुए शादी के लिए मना कर दिया कि वे उसके भाई के बदले उसकी शादी (आटा-साटा प्रथा) करेंगे. घरवाले उसके रिश्ते की बात करने लगे.
जोधपुर जाकर की लव मैरिजमोनिका के रिश्ते की बात अंजाम तक पहुंचती उससे पहले वह 27 मार्च को घर से निकल गई. उसने अपने प्रेमी को भी बुला लिया. उसके बाद दोनों ने जोधपुर जाकर आर्य समाज में शादी कर ली. चेतनाराम मोनिका से डबल पढ़ा लिखा है. वह दसवीं पास है. शादी के बाद दोनों सालासर, सरदारशहर और नागौर आदि जगह घूमते रहे. इस बीच मोनिका के परिजनों ने सांडवा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. मोनिका ने बताया कि अब उन दोनों को परिवार वालों से धमकियां मिल रही हैं. इसलिए वे सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर पहुंचे हैं.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 09:12 IST
homerajasthan
ट्रैक्टर से शुरू हुई प्यार की खूससूरत कहानी, अंजाम तक भी पहुंच गई, फिर…