जयपुर शहर के बीचों-बीच बसा है खूबसूरत गांव, ग्रामीण संस्कृति की दिखती है झलक, कल्चरल एक्टिविटी का हब

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 14:40 IST
Jaipur Jawahar Kala Kendra: जयपुर का जवाहर कला केन्द्र अपने आप में अनूठा है. यहां आने के बाद आप खुद को ग्रामीण परिवेश में पाएंगे. मिट्टी और घास से झोपड़ियां बनाई गई है. एक तरह से गांव को ही यहां बसाया गया है. य…और पढ़ेंX
जयपुर शहर के जवाही कला केन्द्र में बसा है खूबसूरत गांव
हाइलाइट्स
जयपुर के जवाहर कला केंद्र में ग्रामीण परिवेश का अनुभव.मिट्टी और घास से बनी असली झोपड़ियां.देश-विदेश से पर्यटक ग्रामीण संस्कृति देखने आते हैं.
जयपुर. राजस्थान की कला और संस्कृतिक को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. वीकेंड के समय जयपुर में पर्यटकों की भरमार रहती है. जयपुर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ग्रामीण परिवेश को बसाया गया है. यहां गांवों की तरह झोपड़ियां और पुराने गांवों में लोगों के काम आने वाले सामान रखे गए हैं, जो बिल्कुल ग्रामीण परिवेश को दर्शाती है.
जयपुर शहर के जवाहर कला केंद्र में यह छोटा सा गांव बना हुआ है. यहां पर कई प्रोग्राम भी आयोजित होते हैं. जिनमें जयपुर शहर के लोग ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों और विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं. इस जगह पर बनाई गई झोपड़ियां आर्टिफिशियल नहीं बल्कि बिल्कुल असली है.
मिट्टी और घास से बनाए हैं मकान
जयपुर के जवाहर कला केंद्र में बना यह छोटा सा गांव पूरी तरह से चिकनी मिट्टी और घास से बनाया गया है. यह नेचुरल घर सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडे रहते हैं. देखने में भी बहुत सुन्दर लगते हैं. इस जगह पर राजस्थान के अलग-अलग जिले के हिसाब से अलग-अलग झोपड़ियां बनाई गई है और अलग-अलग जिले का नाम लिखा गया है. आपको बता दें कि इस जगह पर गांवों की तरह मेला भी लगता है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस मेले में अलग-अलग जिले से दुकानदार आते हैं और सभी अपने-अपने जिले की सबसे फेमस उत्पाद और वहां की संस्कृति से संबंधित स्टॉल लगाते हैं. सभी दुकानदार अपने अपने जिले की झोपड़ी में ही रहते हैं.
जवाहर कला केंद्र की खासियत
जयपुर शहर स्थित जवाहर कला केंद्र को JKK के नाम से जाना जाता है, जो बहु-कला केंद्र है. इसको राजस्थानी कला और शिल्प को संरक्षित करने के लिए बनाया गया है. इसमें आठ ब्लॉक हैं, जिनमें संग्रहालय, एक एम्फीथिएटर, एक बंद सभागार, एक पुस्तकालय, कला प्रदर्शन कक्ष, एक कैफेटेरिया, एक छोटा छात्रावास और एक कला स्टूडियो है. इसमें दो स्थायी कला दीर्घाएं और तीन अन्य भी हैं और यह अपने वार्षिक थिएटर महोत्सव की मेजबानी करता है. यह ग्रामीण परिवेश की झोपड़ियां यही पर बनाई गई है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 14:40 IST
homerajasthan
जयपुर शहर के बीचों-बीच बसा है खूबसूरत गांव, कल्चरल एक्टिविटी का हब