JEE और NEET की तैयारी के लिए सीकर सबसे बेस्ट, यहां देश के कोने-कोने से आते हैं स्टूडेंट्स, जानिए सीकर कोटा से क्यों है खास

Last Updated:April 28, 2025, 17:27 IST
सीकर में नीट, जेईई कोचिंग के साथ स्कूली पढ़ाई के लिए भी दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स आ रहे हैं. सुरक्षित माहौल, अच्छी सुविधाएं और प्रशासन का सहयोग इसे पहली पसंद बना रहे हैं.X
दिल्ली व कानपुर IIT के सर्वे भी सीकर आगे
सीकर. नीट, जेईई की कोचिंग के साथ ही सीकर अब स्कूली पढ़ाई के क्षेत्र में भी दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स व परिजनों की पहली पसंद बनता जा रहा है. सीकर में राजस्थान के लगभग हर जिले से बच्चे पढ़ाई करने आ रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, बिहार एवं झारखंड से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स यहीं आकर सफलता हासिल कर रहे हैं.
जब हमने दूसरे राज्यों एडमिशन के लिए सीकर आए कुछ परिजनों से बात की, तो उन्होंने बताया कि सीकर में बच्चों को घर जैसा माहौल मिलता है. इस वजह से पढ़ाई का तनाव नहीं होता, सीकर के हॉस्टल्स में बहुत अच्छी सुविधा है. हॉस्टल्स में बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखा जाता है. सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए ही दूसरे शहरों के लोग सीकर को चुन रहे हैं. पैरंट्स ने बताया कि सीकर में पढ़ाई का अच्छा माहौल मिलता है और स्कूल और कोचिंग संस्थानों में बच्चों के डाउट अच्छे से क्लियर किए जाते हैं.
दिल्ली व कानपुर IIT के सर्वे भी सीकर को बता चुके हैं सबसे आगेसीकर की प्रिंस एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर पियूष सूंडा ने बताया कि दिल्ली आईआईटी के फ्रेशर्स सर्वे और कानपुर आईआईटी के वॉक्स पीपुली सर्वे ने भी सीकर को सबसे आगे बताया है. सर्वे में सीकर की पढ़ाई को बेहतर बताया है और कुछ आईआईटी की वार्षिक रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आईआईटी में प्रवेश लेने वालों में ग्रामीण पृष्ठभूमि व अल्प आय वर्ग परिवार के विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है. देश-विदेश में सीकर के पढ़ाई के तरीकों को सराहा गया है. आज देश की हर आईआईटी से सीकर का कनेक्शन मिल जाएगा. हर मेडिकल कॉलेज में सीकर कोचिंग के विद्यार्थी मिलेंगे.
प्रशासन का भी अच्छा सहयोगसुरक्षित माहौल देने के लिए कोचिंग स्तर पर प्रशासन का सहयोग किया जाता है. कोचिंग के खर्चे पर बीकानेर बाइपास, पिपराली रोड, झुंझुनूं बाइपास पर पुलिस मित्र पेट्रोलिंग करते हैं और ज्यादातर कोचिंग इसी इलाके में हैं. इसके अलावा स्टूडेंट को तनाव मुक्त रहकर पढ़ाई करने को लेकर प्रशासन द्वारा समय-समय पर कोचिंग निगरानी बैठक आप अभी आयोजन होता है. जिसमें प्रशासन स्टूडेंट की सहूलियत को लेकर फैसला लेते हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 28, 2025, 17:27 IST
homecareer
JEE-NEET की तैयारी के लिए सीकर बेस्ट, देश के कोने-कोने से आते हैं स्टूडेंट्स