IPL 2025 के बीच RCA एडहॉक कमेटी का बड़ा फैसला, पहलगाम आतंकी हमले की कीमत इमरान खान-सकलैन मुश्ताक ने चुकाई

Last Updated:May 19, 2025, 18:00 IST
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने आईपीएल 2025 के बीच एक कठोर कदम उठाया है. राजस्थान क्रिकेट संघ के दफ्तर से इमरान खान और सकलैन मुश्ताक की फोटो हटा दी है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम से इमरान खान की फोटो हटाई गई.
हाइलाइट्स
आरसीए ने इमरान खान और सकलैन मुश्ताक की तस्वीरें हटाईं.पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा.आरसीए की एडहॉक कमेटी ने कठोर कदम उठाया.
जयपुर. आईपीएल 2025 के बीच राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी ने बड़ा फैसला किया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ गुस्सा उबल रहा है. वहीं, कई लोगों ने पाकिस्तान के साथ पूरी तरह खेल संबंधों में खत्म करने की मांग की है. पाकिस्तान के खिलाफ आज जयपुर में राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के दफ्तर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान राजस्थान क्रिकेट संघ के दफ्तर में लगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान और दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक की तस्वीरें हटा दी गई हैं.
राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी के सदस्य आज कुछ मुद्दों पर मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि पहलगाम में आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी क्या पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों को आरसीए में फोटो गैलरी में तस्वीरें सजाकर सम्मान देना उचित है?
इसके बाद आरसीए की एडहॉक कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह खींवसर ने तत्काल सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाने के आदेश दिए. फिर तुरंत ही ये तस्वीरें हटा दी गईं. आरसीए की फोटो गैलरी में दुनिया के कई देशों के नामी क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं, लेकिन पाकिस्तान के भारत में आतंकी हमले के बाद आरसीए में भी नाराजगी देखी गई.
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में अब तक 4 बार भिड़े भारत-पाकिस्तानभारत और पाकिस्तान के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 4 वनडे और 1 टेस्ट मैच हुआ है. पहला मुकाबला 17 अक्टूबर 1983 को हुआ जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 46 रनों से हराया. 1987 के एक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. वहीं, 1999 में हुए तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान से 143 रनों से हार मिली है. यहां भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला साल 2007 में हुआ जब पाकिस्तान ने भारत को 31 रनों से हरा दिया.
जयपुर में भारत-पाकिस्तान के बीच कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला गया है. एक मात्र टेस्ट मैच 1987 में हुआ था जो ड्रॉ रहा. आईपीएल 2008 में एक ही बार पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला. पहली बार शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम की चैंपियन बनी थीं. तब राजस्थान रॉयल्स की टीम में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने खेला था. खास बात यह है कि उन्होंने ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 22 विकेट झटके. मुंबई आतंकी हमले 2008 के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी अब आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
IPL 2025 के बीच RCA एडहॉक कमेटी का कठोर कदम, इमरान खान-सकलैन मुश्ताक अब नप गए