दौसा के विकास की बड़ी छलांग! राजस्थान बजट 2025 में मिली ये जबरदस्त सौगातें

Agency:Local18
Last Updated:February 25, 2025, 19:41 IST
राजस्थान बजट 2024 में दौसा के विकास को बड़ी सौगात! शिक्षा, सड़क, परिवहन और उद्योग में होगा बड़ा बदलाव.X
बजट
पुष्पेंद्र मीना/ दौसा – राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश कर दिया है और इस बजट में दौसा को भी कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं.
दौसा को क्या-क्या मिला?
बजट में दौसा जिले के लिए कई विकास कार्यों की घोषणा की गई है, जो कुछ इस प्रकार है.
नवीन जीएसएस स्थापना: समलेटी, श्यालावास और भांडारेज में 33 केवी जीएसएस की स्थापना.
सड़क निर्माण: महुआ विधानसभा क्षेत्र में ₹9.5 करोड़ और लालसोट विधानसभा क्षेत्र में ₹46 करोड़ की लागत से सड़कें बनाई जाएंगी.
परिवहन सुविधाओं का विकास: बांदीकुई में रोडवेज बस स्टैंड के विकास का कार्य.
स्वच्छता और कचरा प्रबंधन: दौसा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्य एवं कम्पोस्ट खाद के उत्पादन व संचालन की योजना.
नाली और जल निकासी व्यवस्था: बांदीकुई और बसवा में सीवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम का विकास.
औद्योगिक विकास: समलेटी में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना.
पर्यटन और धार्मिक स्थल विकास: चांद बावड़ी, आभानेरी का विकास और मेहंदीपुर बालाजी में वैकल्पिक मार्ग के लिए डीपीआर तैयार करना.
शिक्षा क्षेत्र में सुधार: महुआ कॉलेज को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत किया जाएगा.
सड़क सुरक्षा: जयपुर-आगरा हाईवे को जीरो एक्सीडेंट जोन बनाया जाएगा.
जल संसाधन विकास: बीसलपुर बांध से बाणगंगा को जोड़ने की प्रक्रिया और रतनपुरा में एनिकट निर्माण.
कृषि और व्यापार: दौसा में पीपीपी मोड पर कृषि प्रसंस्करण कार्य और रामगढ़ पचवारा में कृषि उपज मंडी की स्थापना.
दौसा की जनता को मिलेगा लाभ
इन घोषणाओं के अलावा, प्रदेश और जिला स्तर की अन्य योजनाओं का लाभ भी दौसा जिले की जनता को मिलेगा। यह बजट जिले के समग्र विकास को नई गति देने में सहायक सिद्ध होगा.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 19:41 IST
homerajasthan
दौसा के विकास की बड़ी छलांग! राजस्थान बजट 2025 में मिली ये जबरदस्त सौगातें