अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर विराट कोहली से हुई बड़ी गलती, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हिरोइन को लाइक करना पड़ा महंगा, देनी पड़ी सफाई

Last Updated:May 02, 2025, 23:24 IST
विराट कोहली ने ऑफिशियल बयान जारी कर बताया है कि यह गलती से हो गई. 1 मई को विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा का बर्थडे था. वाइफ के जन्मदिन पर विराट से अनचाहे में ऐसी गलती हो गई जिसपर उन्होंने सफाई दी है. कोहली ने इंस्…और पढ़ें
विराट कोहली पत्नी के जन्मदिन के मौके पर बुरे फंसे.
हाइलाइट्स
अवनीत कौर टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग मूवी कर चुकी हैं कोहली ने ऑफिशियल बयान जारी किया
नई दिल्ली. विराट कोहली ने ऐसा क्या कर दिया है कि सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है. पत्नी अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के मौके पर विराट कोहली ने अभिनेत्री अवनीत कौर की फोटो को लाइक कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट ट्रोल होने लगे. मामले को बढ़ता देख कोहली ने ऑफिशियल बयान जारी कर बताया कि आखिर कैसे उनसे यह मिस्टेक हो गया.विराट ने बाद में जिस फोटो को लाइक किया था उसे डिस्लाइक कर दिया. अवनीत कौर ने फिल्म टिकू वेड्स शेरू में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया था. 23 साल की नवनीत कौर की जो फोटो शेयर हुई हैं वो उनके फैन पेज से हुई हैं जिनमें एक नहीं बल्कि कई फोटो हैं.
विराट कोहली ने अवनीत कौर के जिस फोटो को लाइक किया है उनमें वह ग्रीन टॉप पहना हुआ है. इसके साथ अवनीत ने प्रिटेंड पैंट्स पहने हैं. लोगों ने इस फोटो को देखकर अलग अलग कॉमेंट करने शुरू कर दिए. किसी ने कहा कि अब अनुष्का शर्मा इस ड्रेस को पहनेंगी. किसी ने लिखा कि विराट अपने बच्चों को फोन मत दो.इस तरह से अलग अलग कमेंट कर लोग विराट को ट्रोल करने लगे.
वो मुझे अकेले छोड़ता ही नहीं… विराट कोहली को कौन कर रहा परेशान, बताया किसके साथ करना चाहेंगे रूम शेयर
विराट कोहली की इंस्टा स्टोरी.
अवनीत कौर की फोटो को लाइक करने के बाद विराट कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि ये कैसे हुआ. विराट ने लिखा, ‘मैं आप सबकों स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा इंस्टा फीड क्लियर करते हुए एल्गोरिदम की वजह से गलती से कुछ लाइक हो गया होगा.इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था. मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूंगा कि इसका कोई अलग मतलब न निकाला जाए. समझने के लिए धन्यवाद.’
विराट कोहली ने एक दिन पहले ही पत्नी अनुष्का शर्मा को उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक बहुत प्यारा पोस्ट लिखा था.साल 2017 में शादी करने वाले इस जोड़े ने पिछले साल फरवरी में अपने दूसरे बच्चे अकाय का स्वागत किया. माना जाता है कि वे वर्तमान में लंदन में रह रहे हैं, और अपने बच्चों वामिका और अकाय की परवरिश करते हुए, सुर्खियों से दूर, अधिक शांतिपूर्ण, निजी जीवन का विकल्प चुन रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
अनुष्का के बर्थडे पर नवाजुद्दीन की हिरोइन को लाइक करना पड़ा कोहली को महंगा