Jaipur – धर्म परिवर्तन कराने के मामले को लेकर देर रात हंगामा

आरोप : 10 महिला सहित करीब 25 लोगों को बुला रखा था एक मकान में, मालपुरा गेट थाना क्षेत्र का मामला

जयपुर. मालपुरा थाना क्षेत्र की गोवर्धन नगर के एक मकान में धर्म परिवर्तन कराने की बात पर लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मकान में एक धर्म से जुड़े पांच लोगों को हिरासत में लिया। इस संबंध में बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचे लोगों ने हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि मामले की तस्दीक की जा रही है। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। लोगों ने थाने में दी शिकायत में बताया कि गोवर्धन नगर के एक मकान में पिछले कुछ दिनों से अन्य धर्म से जुड़े सात आठ लोग रह रहे थे और वहां संदिग्ध गतिविधियां चल रही थी। आस-पास के लोगों को धर्म परिवर्तन करवाने के लिए रुपयों का लालच दे रहे थे। रविवार देर शाम को जयपुर में मजदूरी करने वाले बिहार और पश्चिम बंगाल निवासी दस महिलाओं सहित 25 लोगों को उक्त मकान पर एकत्र किया और आरोपी खुद के धर्म से जुडऩे के लिए मजदूरों को प्रेरित कर रहे थे। हालांकि शिकायत देने वाले बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर ही जुटे थे।