दिवाली पर आई सबसे बड़ी हिट, टिकट के लिए रातभर लगी रही लाइन, 17 साल तक नहीं टूटा रिकॉर्ड

Last Updated:October 20, 2025, 20:01 IST
Vinod khanna Diwali Blockbuster Trivia: दिवाली पर फिल्में रिलीज करने की प्रथा दशकों पुरानी है. शाहरुख खान-सलमान खान त्यौहारी मौसम में अपनी फिल्में रिलीज करते रहे हैं, लेकिन दिवाली पर रिलीज हुई एक फिल्म के सामने कई सितारों की मूवीज के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बौने साबित हो गए थे. विनोद खन्ना स्टारर फिल्म जब 1978 की दिवाली पर रिलीज हुई थी, तब टिकट खिड़की के बाहर रातभर लाइन लगी रही थी. उस यादगार फिल्म का 17 साल बाद रिकॉर्ड शाहरुख खान की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने तोड़ा था.
ख़बरें फटाफट
दिवाली के मौके पर फिल्म की 7 करोड़ टिकटें बिकी थीं. (फोटो साभार: IMDb)
नई दिल्ली: शाहरुख खान की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ सहित कुछ फिल्में दिवाली पर रिलीज हुई थीं. उन्हें बॉक्स ऑफिस किंग माना जाता है. लेकिन, दिवाली पर आई सबसे बड़ी हिट की बात आती है, तो उसके आगे शाहरुख खान की फिल्में बौनी साबित होती हैं. उस फिल्म की लोकप्रियता का आलम यह था कि लोग टिकट खिड़की खुलने से पहले ही वहां डेरा डाल लेते थे, रातभर लाइन में लगकर टिकटें खरीदते थे.
दीवाली पर सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट 1978 में आई ‘मुकद्दर का सिकंदर’ है, जिसे प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म दीवाली से तीन दिन पहले 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म तुरंत हिट हो गई. विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन के स्टारडम ने फिल्म को बुलंदी पर पहुंचा दिया. प्रकाश मेहरा की इमेज ने भी अपना जादू बिखेरा. फिल्म ने भारत में ही 17 करोड़ कमाए, जिससे वह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
7 करोड़ से ज्यादा बिकी थीं टिकटेंसाल 2024 के इन्फ्लेशन के आधार पर फिल्म का 2024 में कलेक्शन 800 करोड़ रुपये से ज्यादा हो, जो शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘जवान’, ‘एनिमल’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों के कलेक्शन से ज्यादा है. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ ने भारत में 7 करोड़ टिकटें बेचीं. तब से केवल दो फिल्मों ने इस आंकड़े को पार किया है. ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’.
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने तोड़ा रिकॉर्डफिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का दीवाली कलेक्शन रिकॉर्ड 17 साल बना रहा, जिसे ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने तोड़ा. मगर ‘मुकद्दर का सिकंदर’ सिर्फ 1 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, जो इसे दिवाली पर रिलीज हुई सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बनाती है. ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में अमिताभ बच्चन के अलावा विनोद खन्ना, रेखा, राखी, निरुपा रॉय, अमजद खान और रंजीत अहम रोल में थे. फिल्म एक ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर है. फिल्म इतनी बड़ी हिट थी कि लोग फिल्म के टिकट खरीदने के लिए कतारों में खड़े रहते थे. कई दफा भीड़ टिकटों के इंतजार में रात भर सिनेमाहॉल के बाहर सो जाते थे.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 20, 2025, 20:01 IST
homeentertainment
दिवाली पर आई सबसे बड़ी हिट, टिकट के लिए रातभर लगी रही लाइन