The biggest news came for the tourists from all over the country stranded in Himachal Pradesh amid heavy devastation… DGP told the condition of the tourists | Himachal Pradesh में भारी तबाही के बीच वहां फंसे देश भर के पर्यटकों के लिए आई सबसे बड़ी खबर… डीजीपी ने बताया पर्यटकों का हाल
जयपुरPublished: Jul 11, 2023 11:27:57 am
Himachal Pradesh : सड़कें टूट जाने और आवागमन बंद हो जाने के कारण वे लोग जम्मू में फंसे हुए हैं। न आगे जा पा रहे हैं और न ही वापस आ पा रहे हैं।
Himachal pic
Himachal Pradesh : से दो दिन से लगातारी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। ये तस्वीरें डराने वाली हैं पूरे देश को, क्योंकि देश भर से हजारों की संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश, शिमला, कूल्लू, मनाली समेत अन्य जगहों पर घुमने गए थे वे वापस नहीं लौट सके हैं और अब कई जगहों पर तो परिवारों से उनका संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में परिवार परेशान हैं। राजस्थान से भी सैंकड़ों की संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में घुमने गए हैं उनके परिवारों से भी अधिकतर का संपर्क रविवार रात के बाद नहीं हो पा रहा है। इस पूरे मामले में आज जयपुर में जिला प्रशासन के अफसरों की मीटिंग होनी है। हिमाचल की तबाही ने केदारनाथ यात्रा पर भी प्रभाव डाला है। बताया जा रहा है कि दो दिन में करीब पचास लोगों की मौत हो चुकी है। हिमालच के सीएम सुखविंदर सिंह सूक्खू का कहना है कि वे राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। पीएम तक को इस तबाही के बारे में जानकारी दी गई है। वे सभी जिलों के डीएम से लगातार अपडेट ले रहे हैं।