Sports
नाकामी के पीछे सुनामी, सीरीज हार की सबसे बड़ी वजह आई सामने – हिंदी

November 02, 2024, 22:08 ISTcricket NEWS18HINDI
नई दिल्ली. 3 टेस्ट की 5 पारियों में अब तक लगातार टीम सुनामी शिकार हुई है. बैंगलुरु में दोनों पारियों में फेल बल्लेबाजी के बाद जब पुणे में आई सुनामी तो सबको पता है पर दूसरी पारी में भी टीम ने कुछ भी सबक नही लिया. कुछ ऐसी ही सुनामी पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट की दोनों पारी में भी आई.यहीं हाल टीम इंडिया का हाल मंबई में भी हुआ. सुनामी ने फिर टीम इंडिया को भारी नुकसान पहुंचाया.