Rajasthan
लोगों पर बरसी गधों की कृपा…! राजस्थान में होती है अनोखी पूजा, जिसे देखने के लिए उमड़ती भीड़ – हिंदी

लोगों पर बरसी गधों की कृपा…! राजस्थान में होती है अनोखी पूजा
Ajab Gajab News. राजस्थान के भीलवाड़ा जिला अंतर्गत मांडल में एक ऐसा गांव है, जहां पर खास तौर पर गधों की पूजा की जाती है. उन्हें दुल्हन की तरह सजाया जाता है, फिर गधों की पूजा की जाती है. पुराने लोग बताते हैं जिस प्रकार किसान बैल की पूजा करता है उसी प्रकार यहां कुम्हार समाज की ओर से गधों की पूजा की जाती है. पुराने समय में जब आवागमन और माल परिवहन का कोई जरिया नहीं था, तब गधों के माध्यम से ही सामान का परिवहन किया जाता था. तभी यह परंपरा शुरू हुई थी. कुम्हार (प्रजापति) समाज वर्षों से गधों (बैशाखी नंदन) के पूजन की परंपरा निभा रहा है.
homevideos
लोगों पर बरसी गधों की कृपा…! राजस्थान में होती है अनोखी पूजा




