साल 2024 की BLOCKBUSTER फिल्म, OTT रिलीज के लिए हुई तैयार, जानें कब और कहां दस्तक देगी मूवी
नई दिल्ली. मलयालम सिनेमा के स्टार टोविनो थॉमस की ‘एआरएम’ (Ajayante Randam Moshanam) साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इस मलयालम मूवी ने सितंबर महीने में सिनेमाघरों में दस्तक दी और फिर बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ कमाई की. ऑडिंयस ने ‘एआरएम’ पर जमकर प्यार लुटाया है. अब ये फिल्म डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म कब और किस ओटीटी पर दस्तक देगी.
‘एआरएम’ (Ajayante Randam Moshanam) ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 नवंबर, 2024 को दस्तक देगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी गई है. गुड न्यूज ये है कि मूवी मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी. अगर आप किसी वजह से ‘एआरएम’ को थिएटर में नहीं देख पाए हैं तो कोई बात नहीं, कुछ दिन रुक जाइये फिर आप इसका घर बैठे लुत्फ उठा पाएंगे.