‘The Bluff’: लहूलुहान दिखीं प्रियंका चोपड़ा, फोटोज देख फैंस की बढ़ी चिंता, बोले- ‘किसने मारा आपको’

नई दिल्ली. बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में धाक जमा रही हैं. एक्ट्रेस अब जल्द ही हॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ में नजर आने वाली हैं. वह बीते काफी समय से फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं और अब उन्होंने शूटिंग पूरी कर ली है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से ऐसी फोटोज साझा की हैं जिन्हें देख उनके फैंस की चिंता बढ़ गई और वह देसी गर्ल के लिए काफी परेशान नजर आए.
प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर ‘द ब्लफ’ की शूटिंग के सेट से जुड़ी कुछ तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया है. इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा लहू-लुहान नजर आईं. सोशल मीडिया पर साझा की गई इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा बुरी तरह चोटिल दिखीं और उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था, जिसे देख फैंस चिंतित हो उठे, लेकिन ये तस्वीरें फिल्म के सेट की हैं और एक्ट्रेस के चेहरे पर लगा खून असली नहीं है.
प्रियंका ने खुद अपनी शेयर की गई फोटोज के बारे में बताया कि उनकी तस्वीरों में दिख रहा खून सिर्फ मेकअप है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, ‘द ब्लफ के सेट पर खूनी मस्ती का समय, शूटिंग का अंतिम हफ्ता! जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दूं कि मैं एक फिल्म के सेट पर हूं और यह सब मेकअप है. 1800 के दशक में समुद्री लुटेरों के जहाजों पर हिंसक समय था. यह देखना अविश्वसनीय है कि कैसे एक फिल्म क्रू का हर विभाग कल्पना को वास्तविकता में बदल देता है.’