2 मैच खेलकर घर लौटा गेंदबाज, आईपीएल को बीच में छोड़ने की क्या है वजह, फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ में खरीदा था

Last Updated:April 03, 2025, 19:41 IST
कैगिसो रबाडा सिर्फ 2 मैच खेलकर साउथ अफ्रीका लौट गए. उनके लौटने पर ससपेंस बरकरार है. गुजरात टाइटंस ने रबाडा को आईपीएल 2025 ऑक्शन में 10.75 करोड़ में खरीदा था. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में नहीं …और पढ़ें
कैगिसो रबाडा 2 मैच खेलकर आईपीएल को बीच में छोड़कर साउथ अफ्रीका लौट गए.
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा अपने घर वापस लौट गए हैं. गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करने के एक दिन रबाडा के साउथ अफ्रीका लौटने की जानकारी दी. निजी कारणों की वजह से रबाडा ने आईपीएल को बीच में छोड़ने का फैसला किया है. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में रबाडा नहीं उतरे. तब गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बताया था कि रबाडा व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटंस ने यह नहीं बताया कि कैबिसो रबाडा (Kagiso Rabada) कब तक लौटेंगे. इस सीजन रबाडा आईपीएल में अभी तक उन्होंने दो ही मैच खेले हैं. गुजरात टीम ने एक बयान में कहा ,‘कैगिसो रबाडा कुछ महत्वपूर्ण निजी मसले से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका लौट गए है.’ रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक एक विकेट लिया था. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बुधवार को बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई. रबाडा की जगह अरशद खान को उतारा गया जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया.
क्रिकेटर आर्यन जेंडर चेंज के बाद पहली बार पहुंचे मुंबई, हुस्न पर फिदा हुए लाखों लोग, बोले- ‘क्या से क्या हो गए देखते… ‘
कैगिसो रबाडा गुजरात टाइटंस के आक्रमण की अगुआई कर रहे थे. जबकि टीम में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. रबाडा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं जिन्हें गुजरात ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
रबाडा आरसीबी के खिलाफ नहीं खेले फिर भी उनकी टीम को 8 विकेट से जीत मिली. गुजरात टाइटंस टीम के पस विदेशी ऑप्शन सीमित हैं, क्योंकि ग्लेन फिलिप्स और जेराल्ड कोएट्ज़ी अभी तक नहीं खेले हैं. टाइटंस अपनी आगामी मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी लय बनाए रखने की कोशिश करेंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 03, 2025, 19:41 IST
homecricket
2 मैच खेलकर घर लौटा गेंदबाज, आईपीएल को बीच में छोड़ने की क्या है वजह