विराट-रोहित और यशस्वी को आउट करने वाला गेंदबाज बाहर, तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान, हेजलवुड की वापसी

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. डे नाइट टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की प्लेइंग इलेवन से छु्ट्टी कर दी गई है जबकि जोश हेजलवुड की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने जीता था जबकि एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने एडिलेड टेस्ट में 5 विकेट लिए थे. उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया था जबकि दूसरी पारी में उन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत के बैटिंग ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया था. बावजूद इसके बोलैंड तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे. साइड स्ट्रेन की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर रहने वाले जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) की तीसरे टेस्ट में वापसी हुई है. हेजलवुड पूरी तरह फिट हो चुके हैं.
17 दिन में 11 करोड़…18 की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन की ताबड़तोड़ कमाई, नेटवर्थ पहुंचा 20 करोड़ के पार
1 घंटे बाद साउथ अफ्रीका के लिए होना था रवाना… हेड कोच ने दिया इस्तीफा, 8 महीने के अंदर 2 धुरंधरों ने पाकिस्तान को दिखाई औकात
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट रिकॉर्डभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा. ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आठवीं बार टेस्ट में भिड़ेंगी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए सात टेस्ट मैचों में भारत ने सिर्फ एक मैच जीता है जबकि पांच में उसे हार मिली है वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. साल 2021 में भारत ने गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था. गाबा में अभी तक 66 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें टॉस जीतने वाली टीम 28 मैचों में बाजी मारी है. 24 में हार मिली वहीं 13 टेस्ट ड्रॉ रहे जबकि एक मैच टाई पर छूटा है.
ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XIउस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान) , मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Josh Hazlewood
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 09:07 IST