पकड़ा गया विदेशी लड़की को प्रेग्नेंट कर फरार हुआ लड़का, पराया नहीं ‘अपना’ ही था…पर नीयत डोल गई थी
चूरू. चूरू के कोतवाली इलाके में विदेशी (नेपाली) नाबालिग लड़की से रेप कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद दो दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. रेप की शिकार हुई 13 साल की पीड़िता नेपाल की रहने वाली है. वहीं पकड़ा गया आरोपी भी नेपाल का ही रहने वाला है. उसका पीड़िता के घर आना-जाना था. पीड़िता उसे चाचा कह बुलाती थी. पुलिस ने उसे चूरू शहर से ही ढूंढ निकाला है. आरोपी ने पीड़िता को जंगल में ले जाकर उससे दो-तीन बार रेप किया था. इससे वह प्रेग्नेंट हो गई थी. आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.
चूरू डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि दो दिन पहले गुरुवार को नाबालिग पीड़िता के भाई ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर रेप के आरोपी कर्ण बहादुर उर्फ दिनेश (31) को गिरफ्तार किया है. आरोपी नेपाल के लालपुर का रहने वाला है. उसे चूरू रेलवे स्टेशन के सामने से गिरफ्तार किया गया है. वह चूरू में एक होटल में काम करता है.
पीड़िता आरोपी को चाचा कहकर बुलाती थीपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नेपाल का ही होने के कारण आरोपी का पीड़िता के घर आना जाना था. वह पीड़िता के परिवार से काफी घुलामिला हुआ था. इसलिए पीड़िता उसे चाचा कहकर बुलाती थी. परिवार को लोग कर्ण बहादुर पर विश्वास करते थे. उसने उनके इसी विश्वास का फायदा उठाया और वह पीड़िता को बहला फुसलाकर जंगल में ले गया और उससे रेप किया.
पीड़िता के पेट दर्द हुआ तब प्रेग्नेंट होने का पता चलाउसने इस तरह की हरकत दो-तीन बार की. उसने पीड़िता को धमकाया भी कि इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताए. इस बीच पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई. लेकिन उसे पता नहीं चला. दो दिन पहले उसके पेट में दर्द हुआ तो परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल गए. तब जांच में खुलासा हुआ कि पीड़िता तो 19 सप्ताह के गर्भ से है. इसका पता चलते ही पीड़िता के परिजनों को होश उड़ गए. बाद में उन्होंने पीड़िता को विश्वास में लेकर पूछा तो उसने आरोपी की हरकतों का खुलासा किया. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 13:15 IST