लड़के ने शादी के कार्ड की जगह बाटी ये चीज, तुरंत वायरल हो गया निमंत्रण देने का यूनिक स्टाइल, देखकर चौंक गए लोग

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 14:42 IST
Unique wedding Invitation Card: भरतपुर के सांख्यिकी अधिकारी केसर देव ने अपनी शादी में पारंपरिक निमंत्रण कार्ड की जगह अर्जुन के पौधे वितरित किए, जिससे पर्यावरण संरक्षण और औषधीय पौधों का महत्व बढ़ा है.X
अर्जुन का पौधा देते पर्यावरण प्रेमी
हाइलाइट्स
केसर देव ने शादी में निमंत्रण कार्ड की जगह अर्जुन के पौधे दिए.अर्जुन का पौधा हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और डायबिटीज में लाभदायक है.यह पहल पर्यावरण संरक्षण और औषधीय पौधों का महत्व बढ़ाती है.
भरतपुर. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. लेकिन भरतपुर जिला परिषद कार्यालय में सांख्यिकी अधिकारी केसर देव ने इसे एक नई दिशा दी है. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने परंपरागत निमंत्रण कार्ड के स्थान पर अर्जुन के पौधे वितरित किए यह पहल न केवल पर्यावरण प्रेम को दर्शाती है बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देती है.
सांख्यिकी अधिकारी केसर देव ने लोकल 18 को बताया कि अक्सर देखा जाता है शादियों में लाखों रुपये खर्च होते हैं और इनमें से कुछ खर्च केवल दिखावे के लिए किए जाते हैं. पारंपरिक शादी के निमंत्रण कार्ड भी इसी का हिस्सा होते हैं. जो छपने के बाद कुछ ही दिनों में बेकार हो जाते हैं. केसर देव ने इसी सोच को बदलने की ठानी और तय किया कि अपने मेहमानों को एक ऐसा उपहार देंगे जो न केवल यादगार होगा बल्कि लंबे समय तक पर्यावरण को लाभ भी पहुंचाएगा.
यह भी पढ़ें- फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंची लड़की, देखते ही दिल दे बैठे अफसर साहब, फिर यू मुकम्मल हुआ प्यार
इन बीमारियों में लाभदायकउन्होंने अर्जुन के पौधों का वितरण किया जिन पर एक स्टीकर लगाया गया है जिसमें शादी के कार्यक्रम की सारी जानकारी दर्ज है इससे दो फायदे हुए, पहला लोगों को औषधीय पौधों का महत्व समझाने का मौका मिला रहा है और दूसरा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. अर्जुन का पौधा केवल छायादार वृक्ष ही नहीं बल्कि आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी उपयोगी है. इसके पत्ते, छाल और फूल हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और डायबिटीज जैसी बीमारियों में लाभदायक होते हैं. केसर देव ने इस पौधे के साथ इसकी खूबियों की जानकारी भी साझा की ताकि लोग इसे सिर्फ एक पौधे के रूप में न देखकर इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और इसका सही उपयोग करें केसर देव वन संवर्धन संरक्षण समूह से जुड़े हुए हैं. जो लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है. उनकी यह पहल न केवल एक उदाहरण बनी है बल्कि लोगों को भी प्रेरित करने का कार्य किया है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 14:42 IST
homeajab-gajab
लड़के ने शादी के कार्ड की जगह बाटी ये चीज, देखकर चौंक गए लोग