सेंटर के बाहर खड़ा था लड़का, बार-बार हो रहा था बेचैन, पुलिस वालों ने जैसे ही छुआ, कुछ अजीब सा लगा

Last Updated:March 05, 2025, 07:30 IST
बीकानेर जिले में पुलिस ने एग्जाम सेंटर के पास से युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस मिला है. एग्जाम सेंटर पर डिवाइस मिलने से हड़कंप मच गया.
बीकानेर में पकड़ा गया मुन्नाभाई.
बीकानेरः सरकार और प्रशासन भले ही कितनी भी सिक्योरिटी टाइट कर ले. लेकिन परीक्षाओं में हेरफेर करने वाले मानने वाले नहीं हैं. इस बीच आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां पुलिस ने एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया युवक परीक्षा में नकल करने के लिए बहुत ही अजीबो-गरीब जुगाड़ के साथ आया था. हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी के चलते युवक अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. लेकिन ऐसे मुन्नाभाई सरकार और पुलिस दोनों के लिए चुनौती बने हुए हैं.
दिले के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चल रही थी. इस दौरान एक युवक नकल करने के लिए अपने साथ एक ब्लूटूथ डिवाइस लेकर आया था. हालांकि परीक्षा केंद्र में अंदर जाने से पहले ही तलाशी के दौरान पुलिस ने उस अभ्यर्थी को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी. आरोपी की पहचान अभय सिंह के रूप में हुई है, जो हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है. युवक के खिलाफ जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जांच सीओ सुभाष गोदारा कर रहे हैं.
परीक्षा में नकल करने के लिए यह चालाकी पकड़े जाने के बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नकल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस युवक के जरिए इस बात की भी जांच कर रही है कि इस नकल कांड में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. यह पूरी घटना तनवीर मालावत नर्सिंग कॉलेज सेंटर की है. परीक्षा के दौरान युवक संदिग्ध हरकत कर रहा था, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. बता दें कि राजस्थान सरकार के लिए परीक्षा में नकल रोकना एक चुनौती बनी हुई है. हालांकि पुलिस-प्रशासन बिल्कुल इस पूरे मामले को लेकर सख्त रवैया अपना रहा है.
First Published :
March 05, 2025, 07:30 IST
homerajasthan
सेंटर के बाहर खड़ा था लड़का, हो रहा था बेचैन, पुलिस ने पूछा- क्या लिए हो?