छा गई बहादुर लेडी कंडक्टर, मर्दों की भीड़ में यूं काटती है टिकट, बेधड़क वसूलती है पैसा

Last Updated:March 26, 2025, 08:33 IST
सोशल मीडिया पर राजस्थान की एक लेडी कंडक्टर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये कंडक्टर बस में मर्दों की भीड़ में जिस अंदाज में टिकट काटती है, उसे देख हर कोई इसके जज्बे को सलाम करता नजर आया.
राजस्थान रोडवेज की बस की दबंग कंडक्टर वायरल (इमेज- सोशल मीडिया)
भारत में महिला होना ही अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज है. महिला को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. हर कदम पर भेदभाव से लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अपने जज्बे की वजह से पहले के मुकाबले महिलाओं ने अब अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. दुनिया का शायद ही कोई ऐसा काम है जो अब एक महिला नहीं कर सकती. इसमें कंडक्टर की जॉब भी शामिल है.
वैसे तो भारत में हर राज्य में ही महिलाओं की स्थिति एक जैसी है. हर राज्य में महिलाओं के प्रति क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन राजस्थान में महिअ होना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती मानी जाती है. महिला ने अगर राजस्थान में जन्म लिया है तो उसे कई तरह की परेशानियों का सामना कारना पड़ेगा. इसकी शुरुआत तो बाल विवाह से ही शुरू हो जाती है. लेकिन अब इस राज्य की तस्वीर भी बदल रही है. इसी का एक उदाहरण राजस्थान के एक सरकारी बस के अंदर देखने को मिली.
लेडी कंडक्टर की दबंगईसोशल मीडिया पर एक बस यात्री ने राजस्थान रोड वेज का ये ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर आपको गर्व महसूस होगा. जहां बसों में या ट्रेनों में भीड़ होने पर कई नामर्द औरतों के साथ छेड़खानी करने से बाज नहीं आते, वहीं इस वीडियो में मर्दों से भरी एक बस में महिला कंडक्टर द्वारा टिकट काटते देखा गया. ये महिला भीड़ होने की वजह से सीट के ऊपर पैर रखकर हवा में लटकते हुए अपनी ड्यूटी करती नजर आई.