मंडप में थे दूल्हा-दुल्हन, कहा- सासू मां बच्चे पैदा कर… बोली- मैं इसके साथ नहीं जाऊंगी
नीमकाथानाः राजस्थान के नीमकाथाना जिले में शादी के दौरान उस वक्त बवाल शुरू हो गया, जब दूल्हे ने शादी के फेरों के तुरंत बाद और दहेज की मांग करने लगा. इसके बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया और दूल्हे को हवालात जाना पड़ा. मामला नीमकाथाना कोतवाली थाना इलाके की लांबा की ढाणी का है. आरोप है की दूल्हे ने विदाई के लिए पांच लाख रुपए व बुलेट बाइक की डिमांड की और गाड़ी में जाकर बैठ गया.
विदाई के लिए दिनभर दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोगों व रिश्तेदारों के बीच बातचीत होती रही. दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो पुलिस को सूचना दी गई. दूल्हा आईटीबीपी में सिपाही है. पुलिस ने बताया कि दुल्हन पक्ष की शिकायत पर दूल्हे विक्रम, उसके पिता करण सिंह, मामा कैलाश व करण सिंह और छोटे भाई राजवीर सिंह को शांति भंग के के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बीते 12 नवंबर को लांबा की ढाणी निवासी अंजू जाखड़ का विवाह चला निवासी विक्रम के साथ हुआ था.
शादी की सभी रस्में पूरी हो गई थीं. परिवार के लोग विदाई की तैयारी कर रहे थे. दूल्हे विक्रम ने दहेज की डिमांड कर दी. आरोप है कि उसने दुल्हन अंजू के साथ भी बदतमीजी की और महिलाओं से अभद्रता की. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दहेज देने से मना कर दिया. दुल्हन का हाथ पकड़ कर जबरदस्ती खींचने लगा. दुल्हन अंजू ने भी ससुराल जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे विक्रम को वहीं बैठा लिया.
कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई. दुल्हन अंजू ने बताया कि फेरों के समय भी दूल्हे ने बदतमीजी की. मेरे भाइयों से 5 लाख रुपए और बुलेट बाइक की डिमांड की. डिमांड पूरी करने में मेरे भाई सक्षम नहीं थे. दुल्हन का आरोप है कि दूल्हा और उसके दोस्त शराब के नशे में थे और शादी की रस्मों के दौरान भी पूरी रात उनसे बदतमीजी करते रहे कल रात को पूरा मामला थाने पहुंचा.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 10:18 IST