फेरे लेते ही पति संग भागी दुल्हन, नहीं गई ससुराल, कहा- विदाई से पहले करना है बहुत जरुरी काम
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस उपचुनाव में इस बार दस प्रत्याशी उतरे हैं. इनके भाग्य का फैसला करने के लिए दो लाख 74 हजार मतदाता वोट डालेंगे. चुनाव की शुरुआत सुबह सात बजे से हुई. मौसम साफ़ होने की वजह से सुबह से ही वोटिंग सेंटर्स में मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली.
इस बीच 12 नवंबर से लग्न का सीजन शुरू होने की वजह से कई शादियां हुई. ऐसे में आज सुबह कई नवविवाहित दंपति विदाई से पहले वोट डालने वोटिंग बूथ पर पहुंचे. नौगांव में भी ऐसा ही एक नजारा मतदान केंद्र पर देखने को मिला. यहां एक नव दंपति ने बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसके बाद ही दुल्हन अपने ससुराल के लिए गई.
दिखे गई न्यूलिवेड कपलआज हो रहे उपचुनाव में कई वोटिंग सेंटर्स पर नव विवाहित जोड़े नजर आए. कहीं दुल्हन ने वोट दिया तो कहीं दूल्हे ने. इस नज़ारे को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि अब लोगों को अपने मतदान की अहमियत पता चल चुकी है. पहले मतदान जरुरी है. उसके बाद कोई और काम किया जा सकता है. लोगों ने इन कपल्स का जोरदार स्वागत किया. कई सेंटर्स पर इन्हें वोट देने में प्रॉयोरिटी दी गई. इससे ये जोड़े सेंटर पर पहुंचकर बिना कतार में लगे ही मतदान कर जल्दी चले गए.
लगातार बढ़ रही है भीड़रामगढ़ उपचुनाव में इस बार कुल 284 बूथ बनाए गए हैं. इसमें से दस को मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही आठ सेंटर्स सिर्फ महिलाएं संचालित कर रही हैं. इसके अलावा दो सेंटर्स दिव्यांग संचालित कर रहे हैं. उपचुनाव में दो हजार कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके अलावा तीन हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी अर्तिका शुक्ल ने कहा कि इन उपचुनावों की एग्जिट पोल करवाना और इसके परिणामों को प्रकशित करने पर रोक लगाई गई है.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 10:44 IST