सुहागरात की सपने संजो ससुराल पहुंची दुल्हन, आधी रात को दूल्हा करने लगा अजीब हरकत, एक झटके में उजड़ गया संसार
Bride Story: शादी हरेक इंसान के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है. इसमें दो लोग ही नहीं बल्कि 2 परिवार का मिलन होता है, लेकिन इससे अलग किसी लड़की के लिए और भी खास होता है क्योंकि वह अपनों को छोड़कर किसी ऐसे अंजान के साथ जीवन गुजारने जाती है, जो उसके लिए बिलकुल ही नया होता है. आंखों में कई सपने को सजाए अपने पति के घर में कदम रखती है, लेकिन एक बार सोच के देखिए उस दुल्हन पर क्या बीती होगी जब उसे पता चला होगा कि उसका पति वह नहीं है, जो उसने सपनों में संजोया था, बल्कि कुछ और ही है. दरअसल ऐसी ही एक घटना एक नी नवेली दुल्हन के साथ हुआ. सुहागरात के समय उसका पति बहाना बनाकर सो गया, लेकिन आधी रात को दुल्हन की नींद जैसे ही खुली, पति का रूप देख कर उसके होश ही उड़ गए.
दुल्हन शादी के सात फेरे लेने के बाद जब ससुराल पहुंची तो उसके खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लड़के को उसने पसंद किया था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी ये खुशी सिर्फ जल्द ही खत्म होने वाली थीं. उसका शादीशुदा जीवन तबाह होने वाला है. उसने बेहद डरावनी रात की कहानी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उसे भरोसा नहीं हो रहा था कि जिसके साथ पूरी उम्र गुजारने की कसमें खाई थी, वह शख्स समलैंगिक (Gay) है. काफी ठगा हुआ महसूस कर रही हूं. मानों जैसे एक ही पल में उसकी दुनिया उजड़ चुकी हो. उसने तुरंत इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी और मामले का भंडाफोड़ किया.’
रात को उठकर मेकअप करता हैदुल्हन ने आरोप लगाया है कि उसका पति समलैंगिक है. वह अपने करीब रहने की बजाय हर रात उठकर लड़कियों वाला मेकअप करता है. पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे और उसके परिवार को धोखे में रखकर शादी कराई है. उसकी शादी इसी साल हरियाणा के यमुनानगर निवासी एक युवक से हुई थी. उसे शादी के लिए पूरी तरह बरगलाया गया था. उसने बताया कि जब शादी तय हुई थी उस दौरान में जब भी उससे बात करने की कोशिश करती थी तो वह टाल देता था. मिलने से कतराते रहता था, लेकिन न तो लड़का और ना ही उसके परिवार ने इसके बारे बताई.
लड़की के परिवार वाले ने क्या कहा?दुल्हन के परिवार ने भी ससुराल वालों को कोसते हुए कहा कि जब उनका बेटा ‘समलैंगिक’ था तो उन्होंने उससे शादी करके अपनी बेटी की जिंदगी क्यों बर्बाद की? उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की शादी एक परिचित ने करवाई थी. इस खुलासे के बाद वह काफी दुखी हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में हमने उत्तराखंड महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करवाई है.
ऐसे हुआ खुलासादुल्हन ने बताया कि दूल्हे के समलैंगिक होने का पता तब चला जब सुहागरात के दौरान वह संबंध बनाने से इनकार कर दिया और आधी रात को मेकअप करने लगा. दिल दहला देने वाली यह घटना हरिद्वार जिले में सामने आई है. शादी के बाद दुल्हन ने अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
शादी पर खर्च किए 70 लाखलड़की के परिवार वालों ने बताया कि शादी में उन्होंने लगभग 70 लाख रुपये खर्च किए हैं. दूल्हे को को महंगी कार भी दी गई. इसके अलावा बेटी को सोने के महंगे आभूषण भी दिए. परिजनों ने बताया कि शादी में ससुराल वालों की सभी मांगें पूरी की गईं.
Tags: Ajab Gajab news, Marriage news, Viral news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 20:53 IST