Rajasthan

ट्रेन से ससुराल जा रही थी दुल्हन, पति से बोली – ‘बाथरूम जाना है’, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, गेट खोलते ही हुआ बेहोश! – Groom returning from Sasural with newly wedded wife in Train happily surprisingly scream painfully passengers GRP got stunned to know reason

Last Updated:March 06, 2025, 19:30 IST

Bride Runs Away just after Wedding : शादी के बाद बीमार ससुर से मिलने के लिए दूल्हा नई नवेली दुल्हन को लेकर ससुराल पहुंचा. चार दिन तक ससुराल में रहा. लौटते समय जैसे ही ट्रेन आगरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, दुल्हन न…और पढ़ेंट्रेन से ससुराल जा रही थी दुल्हन, पति से बोली - 'बाथरूम जाना है', फिर जो हुआ..

राजस्थान के पाली में शादी के 8 दिन बाद ट्रेन से ससुराल लौट रही दुल्हन आगरा रेलवे स्टेशन से हुई फुर्र… (प्रतीकात्मक फोटो)

हाइलाइट्स

दुल्हन शादी के बाद ट्रेन से भागीपति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराईदुल्हन गहने और 50 हजार रुपये लेकर भागी

पाली. राजस्थान के पाली में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी के बाद बीमार ससुर से मिलने के लिए दूल्हा घर से निकला और दुल्हन को लेकर ससुराल पहुंचा. लौटते समय दुल्हन आगरा रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गई. दुल्हन के भाग जाने से पति सीट पर बैठकर रोता रहा. पति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. मामला 8 जनवरी का है. कोर्ट के आदेश पर अब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

यह कहानी है खौड़िया बालाजी इलाके में रहने वाले जितेन्द्र दास की. दलाल ने तीन लाख रुपये में उसका रिश्ता यूपी के बनारस में तय कराया था. जितेंद्र बठिंडा (पंजाब) में मिठाई की दुकान चलाता है. यहीं पर उसकी मुलाकात बिरामी (लूणी) जोधपुर निवासी इरशाद अहमद उर्फ अकबर से हुई. वह अक्सर जीतू की दुकान में आता-जाता रहता था. जितेंद्र ने इरशाद से शादी की इच्छा जताई. उअस्ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये का खर्चा बताया. 13 दिसंबर 2024 को उसने प्रियंका नाम की लड़की से मुलाकात कराई. उसके माता-पिता से मिलवाया. दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए.

रोजा न रखने पर मोहम्मद शमी के भाई ने दिया जवाब, कहा- ‘यह सही नहीं, इस्लाम का गुनाहगार कोई…’

शादी की रस्में पूरी होने के बाद जितेंद्र प्रियंका को लेकर बठिंडा आ गया और खुशी-खुशी जिंदगी बसर करने लगा. इसी बीच 4 जनवरी को जिंतेंद्र के पास इरशाद का फोन आया. उसने फोन पर बताय कि प्रियंका के पिता की तबीयत बहुत खराब है. जितेंद्र फौरन पत्नी प्रियंका को लेकर बनारस पहुंचा. वहां चार दिन तक दोनों साथ में रुके. 8 जनवरी को जितेंद्र दास ट्रेन से प्रियंका को लेकर पाली के लिए निकला. दोनों ट्रेन से पाली आ रहे थे, इसी बीच आगरा रेलवे स्टेशन पर प्रियंका ने टॉयलेट जाने की बात कही. बाथरूम जाने के बहाने वह गायब हो गई.

अपनी सीट पर रोने लगा दूल्हाजितेंद्र काफी देर तक इंतजार करता रहा, लेकिन जब प्रियंका बाथरूम से लौटकर नहीं आई तो वह वह खोजने लगा. जैसे ही बाथरूम तक पहुंचा लेकिन प्रियंका कहीं नहीं मिली. थक हारकर अपनी सीट पर आकर रोने लगा. जितेंद्र ने प्रियंका को काफी खोजने की कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. फिर उसने इरशाद और प्रियंका के माता-पिता से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन सभी के फोन बंद मिले. ऐसे में जितेंद्र को पूरा मामला समझने में देर नहीं लगी. वह समझ गया कि उसके साथ ठगी हुई है. जितेंद्र का आरोप है कि दुल्हन अलमारी से गहने और 50 हजार रुपये भी ले गई है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.


First Published :

March 06, 2025, 19:25 IST

homerajasthan

ट्रेन से ससुराल जा रही थी दुल्हन, पति से बोली – ‘बाथरूम जाना है’, फिर जो हुआ..

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj