मांग में सिंदूर भरते वक्त कांपे दूल्हे के हाथ, देखकर दुल्हन का उखड़ गया ‘मूड’, विदाई से पहले ही टूटी शादी

Last Updated:March 08, 2025, 07:51 IST
Dholpur News : धौलपुर में एक शादी फेरों के बाद विदाई से पहले ही टूट गई. यहां दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. दुल्हन का आरोप है कि मांग में सिंदूर भरते वक्त दूल्हे के हाथ कांप रहे थे. दूल्हे के बा…और पढ़ें
दुल्हन का आरोप है कि उससे दूल्हे के बारे में झूठ बोला गया है.
हाइलाइट्स
दूल्हे के कांपते हाथों से दुल्हन का मूड खराब हुआ.दुल्हन ने विदाई से पहले शादी तोड़ी.दूल्हे और बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा.
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिले में शादी का एक अजीब मामला सामने आया है. यह एक दुल्हन ने बारात को महज इसलिए बैरंग लौटा किया क्योंकि मांग में सिंदूर भरते समय दूल्हे के हाथ कांप रहे थे. यह देखकर दुल्हन का मूड उखड़ गया. उसने रस्में तो सभी निभा दी लेकिन विदाई के समय दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. दुल्हन के इस कदम से वहां हड़कंप मच गया. परिजनों और मेहमानों ने दुल्हन को समझाने के लाख प्रयास किए लेकिन वह अपनी जिद से टस से मस नहीं हुई. अंतत: दूल्हे और बारात को बिना दुल्हन के ही बैरंग लौटना पड़ा.
जानकारी के अनुसार शादी का अनोखा मामला धौलपुर कोतवाली थाना इलाके में सामने आया है. यहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित एक शादी में सभी रस्में पूरी होने के बाद भी दुल्हन ने विदाई से इनकार कर दिया. दुल्हन दीपिका ने आरोप लगाया कि मांग भरने के दौरान दूल्हे के हाथ कांपने लगे. इससे वह सिंदूर भी नहीं भर पाया. इस घटना के बाद उसने विदाई से इनकार कर दिया.
दुल्हन का आरोप – उससे झूठ बोला गया हैदुल्हन का आरोप है कि उससे झूठ बोला गया है कि लड़के को कोई प्राब्लम नहीं है. बकौल दीपिका उसके हाथ कांप रहे थे. इसके चलते वह मेरी मांग में सिंदूर भी नहीं भर पाया. दूल्हा स्टेज पर गिर भी पड़ा था. दूल्हे का कहना है कि वह उसे कोई प्राब्लम नहीं है. सर्दी के कारण कई बार इंसान के कंपकपी छूट जाती है. स्टेज पर गिरने पड़ने का कोई मामला नहीं हुआ. वहां मौजूद मेहमानों से इस बारे में पूछा जा सकता है. पूरी शादी का वीडियो मौजूद है. उसमें भी देखा जा सकता है.
शादी से पहले तीन बार हुई थी दोनों की मुलाकातदुल्हन की तरफ से विदाई के लिए इनकार कर दिए जाने से वहां मेहमानों में हड़कंप मच गया. दूल्हा प्रदीप करौली जिले के कल्याणी गांव का निवासी है. वह शुक्रवार को अपने परिवार और बारातियों के साथ दुल्हन से शादी करने धौलपुर पहुंचा था. उसका कहना है कि शादी से पहले तीन बार मुलाकात होने के बावजूद ऐन वक्त पर दुल्हन ने इस रिश्ते को नकार दिया. विवाद के बढ़ने पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची. हेड कांस्टेबल गिरीश कुमार ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. अंततः दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात के साथ लौटना पड़ा.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 07:51 IST
homerajasthan
मांग में सिंदूर भरते वक्त कांपे दूल्हे के हाथ, विदाई से पहले ही टूटी शादी