जोधपुर में प्रोपर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या, कारण जानकार चौंक जाएंगे आप, केन्द्रीय मंत्री को देना पड़ा दखल

Last Updated:March 22, 2025, 07:38 IST
Jodhpur News: जोधपुर के मोती मार्केट में हुई प्रॉपर्टी डीलर चंदन सिंह राजपूत की हत्या मोबाइल फोन के विवाद को लेकर की गई थी. इस मामले के बाद उपजे आक्रोश को शांत करने के लिए केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत…और पढ़ें
जोधपुर के प्रोपर्टी डीलर चंदन सिंह पर एक साथ कई हमलावरों ने हमला किया था.
हाइलाइट्स
जोधपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मोबाइल विवाद पर हुई.हत्या के बाद परिजनों ने थाने पर हंगामा किया.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दखल देकर मामला शांत किया.
जोधपुर. जोधपुर के झालामंड इलाके के मोती मार्केट में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई. हत्या की यह वारदात महज मोबाइल की बात लेकर हुई बताई जा रही है. हत्या की इस वारदात के बाद मृतक के परिजन और उसके समाज के लोग थाने पर एकत्र हो गए और उन्होंने वहां हंगामा कर दिया. बाद में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के दखल से परिजन और समाज के लोग शांत हुए. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि झालामंड इलाके के मीरा नगर रहने वाले चंदन सिंह राजपूत (33) पर आपसी विवाद को लेकर फलौदी के आमला निवासी मुकेश हाड़ा और उसके साथियों ने गुरुवार रात को हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को एम्स अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतक के भाई भवानी सिंह की रिपोर्ट पर मुकेश हाड़ा और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
प्रोपर्टी डीलर की कार में रह गया था दूसरे पक्ष का एक मोबाइलपुलिस सूत्रों के अनुसार चंदन सिंह प्रॉपर्टी का काम करता था. गुरुवार रात को वह लेनदेन के एक विवाद को निपटाने के लिए आयोजित मीटिंग में शामिल होने के लिए अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से वहां गया था. देर रात तक चली मीटिंग और पार्टी के बाद वह घर लौट गया. इस दौरान दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का मोबाइल उसकी गाड़ी में रह गया था. उसे लौटाने को लेकर उनमें कहासुनी हो गई. चंदन सिंह जब वापस पुलिये के पास पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया.
एम्स अस्पताल में एकत्र हुए समाज के लोगचंदन सिंह के मर्डर की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन, परिचित और क्षेत्रवासी थाने पहुंच गए और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. चंदन सिंह के दो छोटे बच्चे हैं. शुक्रवार को सुबह जब इस हत्याकांड की सूचना चंदन सिंह के समाज के लोगों को मिली तो वे भी एम्स पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. बाद में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने परिजनों से फोन पर बात की और पुलिस कमिश्नर को त्वरित कार्यवाई के निर्देश दिए. उसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हुए.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 07:38 IST
homecrime
जोधपुर में प्रोपर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या, कारण जानकार चौंक जाएंगे आप