The business of masochism under the guise of a spa, Police arrested 6 including 4 girls – News18 Hindi

बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर जिले में इन दिनों स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा गति पकड़ने लगा है. जिला मुख्यालय पर तकरीबन एक दर्जन से अधिक स्पा खुले हुए हैं. बाड़मेर पुलिस भी लगातार इन स्पा सेंटरों पर दबिश देकर कार्रवाई कर रही है. बाड़मेर पुलिस ने पिछले 10 दिन में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें 4 लड़कियां और दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सदर थाने के पास स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने दबिश देकर अनैतिक कार्यों में लिप्त स्पा संचालक सहित दो लड़कों और 4 लड़कियों को गिरफ्तार में लिया है.
पुलिस ने सदर थाने के पास बुद्धा नामक स्पा सेंटर में दबिश दी तो वहां पर लड़के-लड़कियां सदिंग्ध अवस्था में पाए गए, जिस पर पुलिस ने स्पा मालिक सहित 6 को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले को लेकर कोतवाली पुलिस थाने में पूछताछ व आगे की कार्यवाही चल रही है.
मौके पर चार लड़कियां और दो लड़के गिरफ्तार
DSP आनंद सिंह राजपुरोहित के मुताबिक, स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर सत्यापन करवाया. शिकायत सही पाए जाने पर दबिश दी, जिसमें सदिंग्ध अवस्था में पाए जाने पर दो लड़के व चार लड़कियाें को हिरासत में लिया गया है. इनमें दो लड़कियां पश्चिमी बंगाल, एक उत्तर प्रदेश व एक दिल्ली की है. लड़कों में एक बाड़मेर और दूसरा दिल्ली निवासी है. बता दें कि बाड़मेर पुलिस ने 9 दिन पहले भी इसी प्रकार की कार्यवाही की गई थी, जिसमें गोल्डन स्पा में इसी प्रकार पांच लड़कियों व दो लड़कों को हिरासत में लिया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.