वो तोप, जिसकी आवाज से गर्भ में ही मर गए थे बच्चे, करवा दिया था कई महिलाओं का गर्भपात

वैसे तो भारत के इतिहास में ऐसी कई चीजें हैं जो आज भी लोगों को अचरज में डाल देती है. कहीं दुश्मनों से बचने के लिए किलो को इस तरह से बनाया गया था कि आज के कारीगर भी हैरान रह जाते हैं. तो कहीं ऐसी चीजें बनाई गई जिसे आज भी कोई एक्सपर्ट कॉपी नहीं कर पाया. राजस्थान के डीग में किले के ऊपर एक ऐसा तोप रखा है, जिसकी आवाज से ही दुश्मन थर्रा जाता था.
हम बात कर रहे हैं डीग किले के ऊपर रखे लाखा तोप की. 1723 में डीग किले की नींव रखी गई थी. इसके बाद बीस बीघा में इस विशाल किले को बनाया गया था. इस किले को मैदानी किला भी कहा जाता है. इसका सिर्फ एक ही एंट्रेंस है. किले में एक बुर्ज है जिसे लाखा बुर्ज के नाम से जाना जाता है. इसी के ऊपर रखा है वो लाखा तोप जिससे दुश्मन थर-थर कांपते थे.
हाथी जैसा तोपहाथी जैसा तोप लाखा तोप की पीठ और पेट की मोटाई हाथी की तरह है. इतना ही नहीं, इसके सिर का भाग भी हाथी जैसा ही नजर आता है. इस तोप को लोहे और लकड़ी से बने एक तख्ते पर रखा गया है. इसके नीचे कील लगी है. कील के सहारे ही तोप को घुमाया जाता था. इस तोप की पीठ पर एक छेद है, जिसमें कपड़े की जलती बत्ती लगाई जाती थी. तोप के ठीक बगल में एक होद था, जिसमें पानी भरा रहता था. जैसे ही तोप चलाया जाता था, उसे चलाने वाला तोपची पानी में कूद जाता था ताकि उसकी आवाज से बच सके.