भरतपुर के सबसे बड़े बांध बंध बारैठा की क्षमता बढ़ेगी, सरकार ने 2 करोड़ रुपये का दिया बजट, किसानों और पेयजल आपूर्ति को मिलेगा लाभ

Last Updated:February 28, 2025, 15:38 IST
Bharatpur News: बंध बारैठा बांध की वर्तमान भराव क्षमता 1860 एमसीएफटी है. जल संसाधन विभाग के अनुसार इस क्षमता को और अधिक बढ़ाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए बांध को री-डिजाइन किया जाएगा जिसमें बांध के गेटों और …और पढ़ें
भरतपुर का सबसे बड़ा बांध बंद बारैठा
भरतपुर के बयाना में स्थित बंध बारैठा बांध को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.विधानसभा में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने रिप्लाई बजट में बयाना विधानसभा क्षेत्र के बंध बारैठा बांध की भराव क्षमता को बढ़ाने के लिए 2 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है.यह राशि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट एसीपी के तहत स्वीकृत की गई है. इस परियोजना से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. बल्कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान किसानों और स्थानीय ग्रामीणों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा.
बंध बारैठा बांध की वर्तमान भराव क्षमता 1860 एमसीएफटी है. जल संसाधन विभाग के अनुसार इस क्षमता को और अधिक बढ़ाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए बांध को री-डिजाइन किया जाएगा जिसमें बांध के गेटों और पाल की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी. इस प्रक्रिया के तहत पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक परियोजना से अतिरिक्त पानी को ईआरसीपी तक लाया जाएगा जिससे इसका एक हिस्सा बंध बारैठा बांध में संग्रहित किया जा सकेगा.
भरतपुर के पर्यटन को भी नई ऊंचाई मिलेगीयह योजना केवल जल संरक्षण तक सीमित नहीं है.बल्कि इससे विश्वविख्यात केवलादेव घना पक्षी अभयारण्य को भी लाभ मिलेगा इस पार्क को युनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भी स्थान प्राप्त है.यहां हर साल हजारों देशी और विदेशी पक्षी आते हैं. लेकिन, जल की कमी के कारण उनका प्रवास प्रभावित होता रहा है. बंध बारैठा बांध की क्षमता बढ़ने से अभयारण्य को पर्याप्त पानी मिलेगा. जिससे इसका वेटलैंड क्षेत्र विस्तारित होगा और पक्षियों की संख्या में वृद्धि होगी. इससे भरतपुर के पर्यटन को भी नई ऊंचाई मिलेगी.
बांध बंध बारैठा की क्षमता बढ़ेगीइस परियोजना का सीधा लाभ भरतपुर जिले के किसानों को भी मिलेगा बंध बारैठा बांध से निकलने वाली कैनालों, माइनरों और कुकुंद नदी के जरिए किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा. इसके अलावा बयाना विधानसभा क्षेत्र और भरतपुर शहर के ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत मिलेगी बांध की भराव क्षमता बढ़ाने से और इस योजना से क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी पर्यटन, कृषि और जल आपूर्ति के क्षेत्र में सुधार होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और भरतपुर जिले की जल व्यवस्था पहले से अधिक सुदृढ़ होगी
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 15:38 IST
homerajasthan
भरतपुर के सबसे बड़े बांध बंध बारैठा की क्षमता बढ़ेगी, किसानों को मिलेगा फायदा