कार से ‘कार’ टकराई तो हुआ तेज धमाका, एक ही झटके में उजड़ पूरा परिवार, 2 बेटियों के साथ हुई मां की मौत

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 16:29 IST
Jaipur News: जयपुर के ग्रामीण इलाके में आज हुए भीषण सड़क हादसे में मां और उसकी दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा कार से कार टकराने के कारण हुआ. हादसे में कार सवार तीन और अन्य लोग भी घायल हो गए. हादसे के बा…और पढ़ें
जयपुर में यह हादसा चौमूं-रेनवाल रोड पर हरसौली मोड़ के पास हुआ.
हाइलाइट्स
जयपुर में भीषण सड़क हादसे में मां और दो बेटियों की मौत।हादसे में तीन अन्य लोग घायल, अस्पताल में भर्ती।हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम, यातायात प्रभावित।
हीरालाल सैन.
जयपुर. राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन एक के बाद एक बड़े हादसे हो रहे हैं. इन हादसों में परिवार के परिवार खत्म हो रहे हैं. आज जयपुर जिले में चौमूं-रेनवाल रोड पर हरसौली मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में मां और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार से आ जा रही दो कारें आमने-सामने से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार 3 अन्य लोग भी घायल हो गए.
घायलों को चौमूं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेनवाल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया. हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया. इससे काफी देर तक यातायात प्रभावित हुआ. बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू किया.
बाइक पर जा रहा था पूरा परिवार, अचानक ‘काल’ बनकर आई बोलेरो, पिता के साथ बेटे और बेटी की ले ली जान
कार में सवार था पूरा परिवारपुलिस के अनुसार बाबूलाल अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे. उसी दौरान हरसौली मोड़ के पास उनकी कार की सामने से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार बाबूलाल की पत्नी जमुना और उसकी बेटी शिमला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बाबूलाल खुद, बेटा सुनील, बेटी लक्ष्मी और राजू गंभीर रूप से घायल हो गए.
कंटेनर ने एक ही झटके में बिखेर डाला पूरा परिवार, सड़क पर लाशें देख सिहर उठे लोग, पुलिस के भी कांप गए हाथ
कार में फंसकर रह गए घायलहादसे के बार सभी घायल कार में फंसकर रह गए. इससे वहां चीख पुकार मच गई. दोनों कारों की भिड़ंत के कारण वहां तेज धमाके की आवाज आई. उसे सुनकर लोग वहां पहुंचे. उन्होंने घायलों को कार से निकाला और पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचना दी. बाद में घायलों और मृतकों सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान लक्ष्मी की भी मौत हो गई. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 16:29 IST
homerajasthan
कार से ‘कार’ टकराई तो हुआ तेज धमाका, एक ही झटके में उजड़ पूरा परिवार