जालोर में चल रही थी कार..अचानक उठा धुंआ, रखा हुआ 2.5 लाख कैश भी जल गया, जानें माजरा

Last Updated:March 17, 2025, 09:51 IST
Jalore News: राजस्थान के जालोर में एक अजीब घटना सामने आई है. दरअसल आहोर उपखंड क्षेत्र के भोरडा गांव में सड़क पर कार चल रही थी, और अचानक से उसमें धुंआ उठा, जिसके बाद ड्राइवर ने उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह न…और पढ़ेंX
कार में लगी भयंकर आग
हाइलाइट्स
जालोर में चलती कार में अचानक आग लगीढाई लाख नकद और कीमती सामान जलकर खाकप्रशासन ने घटना की जांच शुरू की
जालोर:- जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के भोरडा गांव में एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार में रखा नकद और अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया. यह हादसा तब हुआ जब महेंद्र सिंह राजपुरोहित, जो कि खेतेश्वर मिष्ठान भंडार के मालिक हैं, अपनी कार में सामान लेकर जा रहे थे. रास्ते में अचानक उनकी कार के इंजन से धुआं उठने लगा, जिससे घबराए महेंद्र सिंह ने तुरंत कार रोक दी. जब तक वे स्थिति को समझ पाते, तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी. उन्होंने जल्दी से कार से बाहर निकलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी भीषण थीं कि किसी भी प्रयास का कोई असर नहीं हुआ.
ढाई लाख नकद समेत कई दस्तावेज जलेइस बारे में महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार में करीब ढाई लाख रुपए नकद रखे हुए थे, जो आग की चपेट में आ गए. इसके अलावा, कार में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और बाकी कीमती चीजें भी जलकर राख हो गईं.
दमकल पहुंचने तक कार जल चुकी थीकार में आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.
प्रशासन ने घटना की जांच की शुरूवहीं, स्थानीय निवासी अशोक ने बताया कि कार में लगी आग इतनी तेज थी, कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग किस वजह से लगी. वहीं यह हादसा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं और सुरक्षा के उपायों पर जोर देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह तकनीकी खराबी का मामला था या किसी अन्य वजह से आग लगी.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 09:51 IST
homerajasthan
जालोर में चल रही थी कार..अचानक उठा धुंआ, रखा हुआ 2.5 लाख कैश भी जल गया