Rajasthan
जयपुर में आज सोने-चांदी के भावों में मामूली गिरावट– News18 Hindi

जयपुर. राजस्थान में सोने-चांदी के भावों (Gold and Silver Prices) में कल की तुलना में आज गिरावट देखी गई. जयपुर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट सोने की भाव फिर आंशिक रूप से टूट गये. आज 24 कैरेट गोल्ड में प्रति दस ग्राम 100 रुपये की टूट दर्ज की गई है. जबकि चांदी के भावों में ज्यादा गिरावट आई है. चांदी भी आज 250 रुपये प्रति किलो टूट गई.
राजधानी जयपुर में आज 24 कैरेट गोल्ड के दाम प्रति दस ग्राम 48400 रहे. वहीं चांदी भी 250 रुपये टूटकर 70250 रुपये प्रति किलो पर आ गई. आज 22, 18 और 14 कैरेट गोल्ड के भाव में मामूली परिवर्तन देखा गया.
जयपुर में सोने-चांदी के भाव
24 कैरेट सोने के दाम
आज के दाम कल के दाम
1 ग्राम 4840 4850
10 ग्राम 48400 48500
———
22 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4600 4610
10 ग्राम 46000 46100
——–
18 कैरेट सोने के दाम
ग्राम 3810 3820
10 ग्राम 38100 38200
———
14 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 3010 3020
10 ग्राम 30100 30200
———
चांदी के दाम
1 किलोग्राम 70250 70500