Bhilwara Weather News Today | Rain in Rajasthan brings relief to farmers.

Last Updated:October 27, 2025, 10:23 IST
Bhilwara News: भीलवाड़ा में रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है. किसानों को रबी फसलों की बुवाई के लिए बड़ी राहत मिली है, जबकि शहर में तापमान गिरने से गुलाबी सर्दी लौट आई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना जताई है.
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में रविवार देर रात से मौसम ने अचानक करवट ले ली. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने चक्रवातीय प्रभाव के चलते जिलेभर में रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हो गया है. शहर और ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही आसमान पर घने बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश ने ठंडक बढ़ा दी. शहर के शास्त्री नगर, सुभाष नगर रोड, अजमेर चौराहा, बापूनगर और सांगानेर क्षेत्र में सुबह से हल्की बारिश होती रही. सड़कों पर पानी जमा होने से ट्रैफिक की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी, लेकिन लोगों ने इसे राहतभरी बारिश बताया.
ग्रामीण इलाकों जैसे मांडल, बनेड़ा, रायपुर, कोटड़ी और जहाजपुर में लगातार फुहारें गिरने से खेतों में नमी बढ़ गई है. किसान इस बारिश को रबी फसलों के लिए वरदान बता रहे हैं. इस समय की नमी गेहूं, चना, सरसों, जौ और लहसुन जैसी फसलों की बुवाई के लिए बेहद फायदेमंद मानी जा रही है.
कृषि अधिकारी फसल कजोडमल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खेत सूख गए थे और नमी लगभग खत्म हो गई थी. लेकिन इस बारिश ने किसानों की चिंता दूर कर दी है. उन्होंने बताया कि यदि बारिश का सिलसिला नियंत्रित रहा तो इस बार फसल उत्पादन में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.
तापमान में आई गिरावट, बढ़ी सर्दीलगातार बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह के समय गलियों में कोहरे जैसी धुंध छाई रही और लोगों ने लंबे समय बाद गुलाबी सर्दी का एहसास किया. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
किसानों को चेतावनी भी दी गईकृषि विभाग ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. यदि बारिश अधिक होती है तो खेतों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जो फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे जल निकासी की उचित व्यवस्था रखें.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
October 27, 2025, 10:23 IST
अचानक बदला भीलवाड़ा का मौसम, रातों-रात बरसने लगी कुदरत की मेहरबानी!



